पाकिस्तान : भीड़ ने शव परिजनों से छीना, लगाई आग...ईशनिंदा के आरोपी का पुलिस ने किया था एनकाउंटर

पाकिस्तान : भीड़ ने शव परिजनों से छीना, लगाई आग...ईशनिंदा के आरोपी का पुलिस ने किया था एनकाउंटर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में ईशनिंदा के आरोपी एक डॉक्टर की मौत हो गई और जब परिजन शव को दफनाने के लिए ले जा रहे थे तब भीड़ ने शव को आग के हवाले कर दिया। 

'डॉन' रिपोर्ट के अनुसार यह घटना ईशनिंदा को लेकर है, जिसमें डॉक्टर ने एक दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर ईशनिंदा से जुड़ी सामग्री साझा की थी। जिसके बाद, इस सामग्री का विरोध कर रहे धार्मिक दलों ने उनके खिलाफ उमरकोट थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा (पवित्र पैगंबर के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी आदि का उपयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया। सिंधरी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) नियाज खोसो ने संदिग्ध की मौत की पुष्टि की और कहा कि आरोपी ने और उसके 'साथी' ने अधिकारियों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद, जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध को गोली मार दी गई, लेकिन उसका आरोपी साथी भाग गया।

उन्होंने बताया कि 'मुठभेड़' के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया। लेकिन, जब परिवार के सदस्य उसे दफनाने के लिए पैतृक गांव जनहेरो ले जा रहे थे, तभी भीड़ ने शव लेने के लिए उन पर हमला किया। इस घटना के बाद परिजन नबीसर थार वापस चले गये, लेकिन भीड़ ने उनका पीछा किया। परिजन शव को वाहन में छिपाकर जनहेरो लौटे, तो भीड़ ने शव छीनकर उसे आग के हवाले कर दिया। गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था और वह 'ईशनिंदा वाली सामग्री साझा करने की कल्पना भी नहीं कर सकते।

ये भी पढे़ं : दक्षिण कैरोलिना में कैदी को जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी गई मौत की सजा

ताजा समाचार

अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव 
Bareilly: रेलवे ने अब ये काम भी निजी हाथों में दिया, निजीकरण के विरोध में बोले- नेताओं ने दिया धोखा
PM Modi in Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, बोले- 'दोनों देशों के संबंध ऐतिहासिक हैं'
Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी