जिले में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत खुलेगा सैनिक स्कूल

16 मंडलों में अयोध्या का भी हुआ चयन, बुलाई जायेगी प्रबंधकों और प्राचार्य की बैठक, आवेदन और कालेज की जांच के बाद होगा चयन

जिले में प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत खुलेगा सैनिक स्कूल

महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से आदेश जारी, अयोध्या में हैं 461 माध्यमिक विद्यालय, डीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक

अयोध्या अमृत विचार : प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत जिले में भी सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए तैयारी की जा रही है। शासन द्वारा चयनित प्रदेश के 16 मंडलों में अयोध्या मंडल को भी इस योजना के तहत शामिल किया गया है। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत खोले जाने वाले सैनिक स्कूलों के लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों से आवेदन मांगे जायेगें। इसके तहत जारी गाईड लाइन के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि पीपीपी माडल के तहत खोले जाने वाले सैनिक स्कूल के लिए सभी 461 माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य की बैठक बुलाकर इस पर चर्चा करें। कौन से माध्यमिक विद्यालय में सैनिक स्कूल का संचालन बेहतर हो सकता है इसका ब्यौरा भी शासन को उपलब्ध कराए।

इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा जिलाधिकारी को भी एक पत्र भेजा गया है जिसमें सहयोग की अपेक्षा की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ राजेश कुमार आर्य ने बताया कि सैनिक स्कूल इंटरमीडिएट स्तर तक का होगा और उसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। निजी क्षेत्र की संस्था की मदद से इस सैनिक स्कूल का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल खोले जाने के लिए सभी प्रधानाचार्यो को पत्र भेज दिया गया है। बताया कि शीघ्र ही जिलाधिकारी की अनुमति से बैठक बुला कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।    

इन मंडलों में खोले जाने है सैनिक 

सैनिक स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए अयोध्या, गोंडा, आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, बरेली, बांदा, मुरादाबात कानपुर नगर, मेरठ, सहारनपुर, मिर्जापुर आदि मंडलों से आख्या मांगी गई है। जिसके तहत आने वाले आवेदनों की स्कूटनी करने के बाद संबधित कालेज का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : अक्षय-सुनील और परेश को लेकर फिल्म बनायेंगे राज शांडिल्य! 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी जैसी ही होगी Movie

ताजा समाचार

Business: सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर
Sitapur Road Accident: मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन किशोरियों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
Bahraich News: बहराइच के महसी तहसील के मैगला गांव में दिखा भेड़ियों का नया झुंड, इलाके में दहशत, जानिए क्या बोले डीएफओ
अमरोहा: भाजपा विधायक के मामा की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, क्षेत्र में फैली सनसनी 
लखनऊ में पूरा कीजिए अपने घर का सपना, आवास विकास की नई जेल रोड योजना दिवाली से, 5 हजार लोगों को मिलेगा भूखंड
RTE: इस बार 1 दिसंबर से ही शुरू हो जाएगी आरटीई के तहत नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया, शेड्यूल जारी