बदायूं: झांकी में रोल करके वापस लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
बदायूं, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्राह्मपुर निवासी बंटी दिवाकर (30) पुत्र राम भरोसे शोभा यात्रा में सुदामा का रोल करते थे। सोमवार रात लगभग आठ बजे वह एक झांकी में शामिल हुए। शहर के पास आसरा आवास तक गए थे। जहां से वह पैदल अपने घर वापस आ रहे थे। रास्ते में आसरा आवास के पास पेट्रोल पंप के सामने किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची। बंटी दिवाकर को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। देर रात तक तलाश किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह किसी ने बताया कि देर रात सड़क हादसे में किसी की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी जाकर पता कर लें। परिजन चीत्कार करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और बंटी दिवाकर के रूप में शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।