iPhone 16 में है ये धांसू फीचर्स, जानिए क्या हैं कीमत और फीचर्स
लखनऊ, अमृत विचारः Apple ने पूरी दुनिया समेत भारत में नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का आईफोन 16 की है, जो काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। एप्पल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित हेडक्वार्टर में इट्स ग्लोटाइम नाम के एक इवेंट में आईफोन की इस नई सीरीज के साथ कई प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया। जिसमें Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model भी शामिल है। आइए जानते हैं iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में।
iPhone 16
Display: आईफोन 16 प्लस में कंपनी ने 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले, True Tone, Dynamic Island, P3 वाइड कलर और दो हजार निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है।
Processor: फोन में प्रोसेसर के लिए Apple ने A18 चिपसेट दिया गया है।
Software: फोन में iOS 18 पर बेस्ड सॉफ्यवेयर दिया गया है।
RAM: 8GB RAM
Storage: फोन में 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज दी गई है।
Back Camera: इस फोन में पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो शिफ्ट OIS के सात है। इसके अलावा 12MP का एक अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है।
Front Camera: फोन में 12MP का एक फ्रंट कैमरा भी दिया है।
Battery and Fsat Charging: फोन में Li-ion, MagSafe, Qi2, Qi वायरलेस चार्जिंग और USB Type-C वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
अन्य फीचर्स: इस फोन में एप्पल इंटेलीजेंस, एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
कलर्स: कंपनी ने कुल 5 कलर्स के साथ फोन लॉन्ज किया है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील और अल्ट्रामरीन कलर्स शामिल हैं।
कीमत और बिक्रीः इस फोन की शुरुआती भारतीय कीमत करीब 67,000 रुपये है।
फोन को प्री-ऑर्डर के लिए 13 सितंबर से और 20 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।
iPhone 16 के खास फीचर्स
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में भी लॉन्च किया है। एप्पल के मुताबिक फोन में मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश दिया गया है। इसमें दो हजार निट्स तक की पीक ब्राइनेटस भी दी गई है, जो कड़ी धूप में भी फोन से कंटेंट देखने को में मदद करती है। इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी मौजूद है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट किया जा सकता हैं।
iPhone 16 का चिपसेट
-ए18 चिप
-न्यूरल इंजन
-जनरेटिव एआई मॉडल्स
-मेमोरी सुधार
-एप्पल इंटेलिजेंस
-फास्ट सीपीयू
-फास्ट जीपीयू
Apple Intelligence में क्या है खास
Apple ने अपनी AI टेक्नोलॉजी, Apple Intelligence को भी पेश किया है। एप्पल का दावा है कि यह टूल यूजर्स की बातों को समझने और निजी क्लाउड कंप्यूट के जरिए यूजर्स की गोपनीयता की रक्षा करने में मदद करेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स डेटा एप्पल के माध्यम से शेयर या स्टोर नहीं कर सकते हैं। एप्पल अपने नए मॉडल में वर्ल्ड-लेवल एनर्जी एफिसिएंसी का भी दावा किया है। कंपनी का मानना है कि 2030 तक उसे कार्बन-न्यूट्रल होना है।
Apple Intelligence iOS अपग्रेड का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो किसी टेक्स्ट को ड्राफ्ट, पब्लिश आदि करने में मदद करेगा। यूजर्स टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट्स के जरिए नए इमोजी भी बना सकेंगे। इमेज प्लेग्राउंड की मदद से यूजर्स को पूरी तरह से नई इमेज क्रिएट कर पाएंगे।
यह यूजर्स को उनके स्टोर में फोटो और वीडियो खोजने में भी मदद करेगा। यूजर्स इस एआई फीचर की मदद से सिर्फ कीवर्ड्स के जरिए ही किसी भी फोटो या वीडियो को खोज पाएंगे। इसके आलावा कई सारे फीचर एप्पल ने अपने इस सिरीज में दिए हैं। Siri को भी यहा अपग्रेड किया गया है, जो भाषा समझ को बेहतर करेगा ताकि अगर बोलने वाले ने कुछ गलत भी हो तो वह उसको समझ सके।
यह भी पढ़ेः iPhone 15-iPhone 16 से कितना अलग? कैमरा, डिजाइन से लेकर बैटरी तक में दिखने को मिलेंगे कई बदलाव