Kanpur: हॉस्टल में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Kanpur: हॉस्टल में युवती ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र स्थित मरियमपुर स्कूल में कार्यरत महिला कर्मचारी ने रविवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। नजीराबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।

मूलरूप से झारखंड निवासी सेलिना टुडू (21) माता पिता की मौत के बाद करीब एक वर्ष पूर्व लखनऊ के मकनपुर, सूर्यानगर निवासी बुआ मैलोनी मुर्मु के यहां रहती थी। रिश्तेदार चार्ल्स ने बताया कि अप्रैल माह में सेलिना की नौकरी मरियमपुर स्कूल में लग गई थी, जिसके बाद से वह शहर में मरियमपुर हॉस्टल में कमरा लेकर रह रही थी। 

रविवार रात सेलिना ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर वार्डन ने कमरा खटखटाया तो कोई आहट नहीं मिली, झांक कर देखा तो शव फंदे से लटक रहा था। 

सूचना पर नजीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

यह भी पढ़ें- Jalaun: भाभी की हत्या करने पर देवर को आजीवन कारावास

 

ताजा समाचार