'ससुराल सिमर का' फेम एक्टर Vikas Sethi ने 48 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

'ससुराल सिमर का'  फेम एक्टर Vikas Sethi ने 48 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

मुंबई। टेलीविजन धारावाहिक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहीं तो होगा’ और ‘ससुराल सिमर का’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के चहेते बने अभिनेता विकास सेठी का शनिवार रात नासिक में सोने के दौरान हृदयाघात से निधन हो गया। वह 48 साल के थे। विकास सेठी की पत्नी जाह्नवी सेठी ने बताया कि वे एक पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए नासिक गए थे। 

जाह्नवी ने बताया, ‘‘ जब हम नासिक मेरी मां के घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। वह अस्पताल नहीं जाना चाहते थे इसलिए हमने डॉक्टर से घर आने को कहा।’’ उन्होंने बताया, ‘‘जब मैं सुबह करीब छह बजे (रविवार को) उन्हें जगाने गयी तो उनका निधन हो चुका था। वहां के डॉक्टर ने बताया कि कल रात नींद में ही हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया था।’’ 

जाह्नवी ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। टेलीविजन पर चर्चित चेहरा होने के अलावा, सेठी ने 2001 की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अभिनय किया था। फिल्म में उन्होंने करीना कपूर खान के दोस्त रॉबी की भूमिका निभाई थी। विकास सेठी का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी और दो जुड़वा बेटे हैं।  

ये भी पढे़ं : इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत की फिल्म 'वेट्टैयन' का पहला गाना ‘मनासिलायो’

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे