हल्द्वानी: किराए को लेकर विवाद, वीडियो बना रहे छात्र का मोबाइल छीन कर उसी के सिर पर मारा

हल्द्वानी: किराए को लेकर विवाद, वीडियो बना रहे छात्र का मोबाइल छीन कर उसी के सिर पर मारा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कंप्यूटर कोचिंग जा रहे छात्र का किराए को लेकर ऑटो चालक ने विवाद हो गया। छात्र ने विवाद के बीच वीडियो बनाना शुरू किया तो चालक ने मोबाइल छीन कर युवक के सिर पर मार दिया। घटना में छात्र का सिर फट गया और अस्पताल में तीन टांके लगाने पड़े। पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है। 

चोरगलिया निवासी हरेंद्र सिंह बोरा (23) नैनीताल रोड स्थित दुर्गा सिटी सेंटर के पास एक कोचिंग में कंप्यूटर सीखने आता है। हरेंद्र के परिचित और पास में ही सीएचसी सेंटर चलाने वाले राकेश गोस्वामी के मुताबिक शनिवार शाम करीब चार बजे हरेंद्र ने नगर निगम से दुर्गा सिटी सेंटर के लिए ऑटो बैठा था। दुर्गा सिटी सेंटर के पास उतरने पर उसका ऑटो चालक से किराए को लेकर विवाद हो गया।

अपना पक्ष मजबूत रखने के लिए युवक ने जेब से मोबाइल निकाला और चालक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इतने में चालक ने मोबाइल छीना और हरेंद्र के सिर पर दे मारा। जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। राकेश व साथियों ने उसे सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसके सिर पर तीन टांके लगाए गए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है।

ताजा समाचार

Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें
आगरा: ताजमहल में जलाभिषेक मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश
Etawah रेलवे स्टेशन बना अखाड़े का मैदान: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में जमकर खींचतान
अयोध्या: BJP जाति, धर्म और पार्टी देखकर चला रही है बुलडोजर- अजय राय