प्रतापगढ़: लंदन यूनिवर्सिटी में मेडल से नवाजी गईं विधायक आराधना मिश्रा की बेटी नंदजा, प्रमोद तिवारी ने जताई खुशी

प्रतापगढ़: लंदन यूनिवर्सिटी में मेडल से नवाजी गईं विधायक आराधना मिश्रा की बेटी नंदजा, प्रमोद तिवारी ने जताई खुशी

लालगंज/प्रतापगढ़ अमृत विचार। रामपुर खास की विधायक व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की बेटी नंदजा मिश्रा ने लंदन यूनिवर्सिटी में मेधा का परचम लहराया है। लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ कॉलेज से नंदजा ने मीडिया एंड कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन में सर्वाधिक अंक हासिल किया। जिस पर लंदन यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में उपाधि व मेडल से सम्मानित किया गया।

नंदजा को लंदन में शिक्षा के क्षेत्र में मिले सम्मान की जानकारी पर रामपुर खास में लोगों ने हर्ष व्यक्त किया। नंदजा को शिक्षा के क्षेत्र में मिली सफलता पर विधायक आराधना मिश्रा मोना,पिता पर्यावरणविद अंबिका मिश्रा,नाना राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी,बहुगुणा पीजी कालेज की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा मिश्रा,डॉ. श्यामदुलारी सिंह,शोभा श्रीवास्तव,ब्लॉक प्रमुख अमित सिंह,अशोक सिंह बब्लू, पूर्व प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद तिवारी,ज्ञान प्रकाश शुक्ल आदि ने खुशी जताते हुए बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश फोगाट ने दिया भारतीय रेलवे से इस्तीफा, लिखा यह भावुक संदेश