हल्द्वानी: मुखानी में शिक्षिका से छेड़छाड़, चाकू दिखाकर ऑटो चालक फरार

हल्द्वानी: मुखानी में शिक्षिका से छेड़छाड़, चाकू दिखाकर ऑटो चालक फरार

हल्द्वानी, अमृत विचार। मुखानी में शिक्षिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना का आरोपी ऑटो चालक फरार है। घटना से शिक्षिका इस कदर सहमी की 3 घंटे बाद थाने जाने की हिम्मत जुटा पाई। 
 
मुखानी थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका लामचौड़ स्तिथ एक स्कूल में पढ़ाती है। गुरुवार की दोपहर करीब ढाई से 3 बजे के बीच वह स्कूल से निकली थी। लामाचौड़ चौराहे से उन्होंने घर जाने के लिए ऑटो किया। चारधाम मंदिर के पास उसने ऑटो गलत दिशा में मोड़ दिया और छेड़छाड़ करने लगा। शिक्षिका किसी तरह बच कर भागी। आरोप है कि इस चालक ने उसे चाकू दिखाकर डराया। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि शाम 6 बजे पीड़िता ने तहरीर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शिनाख्त होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।