लालकुंआ: दुष्कर्म के आरोपी की पत्नी ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

लालकुंआ: दुष्कर्म के आरोपी की पत्नी ने समर्थकों के साथ किया प्रदर्शन

लालकुआं, अमृत विचार। नैनीताल उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज होने के बाद आज उनकी पत्नी ने समर्थकों के साथ नगर में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रकरण को द्वेष भावना से प्रेरित बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी व अजय क्वीरा सहित अन्य लोगों का पुतला फूंका।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की धर्मपत्नी अपने समर्थक दुग्ध उत्पादक महिलाओं के साथ लालकुआं दुग्ध परिसर में एकत्र हुईं जहां से उन्होंने नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान महिलाएं नैनीताल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष भरत नेगी मुर्दाबाद, दुग्ध संघ के पूर्व सामान्य प्रबंधक अजय क्वीरा मुरादाबाद, अजीत कुमार मुर्दाबाद, ठेकेदार संजय जोशी व भुवन पोखरिया मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तहसील प्रांगण पहुंचे।

वहां उन्होंने तहसीलदार मनीषा बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इन चार पांच लोगों ने षड्यंत्र रचकर मुकेश बोरा को फंसाया है। आरोप लगाया कि संदीप जोशी द्वारा दुग्ध संघ के कामगारों के ईएसआई व ईपीएफ की धनराशि का घोटाला किया गया है। इसलिए प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए।

इससे पूर्व महिलाएं कोतवाली लालकुआं आ धमकी। उन्होंने कोतवाल दिनेश फर्त्याल से प्रकरण पर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत उनके पति को फंसा रहे हैं जबकि उनका चरित्र बेदाग है। प्रदर्शन करने वालों में पार्वती बोरा, देवकी देवी, नंदी बोरा, कुंती बिष्ट, विमला, प्रेमा देवी, श्रीदेवी आदि महिलाएं शामिल रहीं।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें