नए Passport के लिए आज से 2 सितंबर तक आपको करना होगा इंतजार, इस वजह से हुआ 5 दिन के लिए बंद

नए Passport के लिए आज से 2 सितंबर तक आपको करना होगा इंतजार, इस वजह से हुआ 5 दिन के लिए बंद

नई दिल्ली, अमृत विचारः अगर आप लोग नए पासपोर्ट बनवाने जा रहे हैं तो रूक जाइए। क्योंकि 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक पूरे देश में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद कर दिया गया है। इसका मतलब है की Passport Seva portal चार दिन तक बंद रहेगा। अगर किसी ने पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले से ही आवेदन कर रखा है और उन्हें 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की डेट मिली है तो उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए रीशेड्यूल करना पड़ेगा।

क्यों हुआ पोर्टल बंद?
पासपोर्ट विभाग ने जानकारी दी कि 25 अगस्त को ही अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था कि टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से पांच दिन पोर्टल पर काम नहीं किया जा सकता। न सिर्फ पासपोर्ट सेवा केंद्र बंद रहेगा बल्कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, आवेदकों का पुलिस सत्यापन और विदेश मंत्रालय में भी कामकाज भी इससे प्रभावित रहेगा।

पासपोर्ट विभाग के अधिकारी के मुताबिक ऐसे आवेदक जिन्होंने इस अवधि में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा था। उन्हें किसी अन्य तारीख के लिए अपनी अपॉइंटमेंट रीशेड्यूल कराना होगा। 

भारत में कई प्रकार के होते हैं पासपोर्ट?
भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं।

ब्लू कवर पासपोर्ट: यह नॉर्मल पासपोर्ट होता है। देश में कोई भी नागरिक इस पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है। 
मरून कवर पासपोर्ट: यह पासपोर्स डिप्लोमेटिक पासपोर्ट होता है। भारत सरकार ऑथराइज्ड डिप्लोमेट्स या फिर सरकारी पदों पर नियुक्त सदस्य ही इस पासपोर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।
ग्रे कवर पासपोर्ट: यह एक तरह का ऑफिशियल पासपोर्ट होता है। इसका इस्तेमाल विदेश में काम कर रहे सरकारी कर्मचारी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ेः मदरसे में छाप रहे थे नकली नोट, मौलवी समेत 4 गिरफ्तार

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें