इजराइल ने वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर शुरू किया सैन्य अभियान, नौ फिलिस्तीनियों की मौत...जेनिन शहर को घेरा 

इजराइल ने वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर शुरू किया सैन्य अभियान, नौ फिलिस्तीनियों की मौत...जेनिन शहर को घेरा 

अल-फारा रिफ्यूजी कैम्प (वेस्ट बैंक)। इजराइल ने बुधवार को वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया जिसमें कम से कम नौ फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और सेना ने संवदेनशील जेनिन शहर को घेर लिया है। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इजराइल ने सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से लगभग हर दिन वेस्ट बैंक पर हमले किए हैं।

इजराइली सेना के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोशनी ने कहा कि ‘‘बड़ी संख्या में सैनिक’ संवदेनशील जेनिन शहर में घुसे जो लंबे समय से आतंकवादियों का गढ़ रहा है। साथ ही सैनिक तुल्कारिम शहर और अल-फारा रिफ्यूजी कैम्प में भी घुसे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मारे गए सभी नौ लोग आतंकवादी थे। इनमें से तीन तुल्कारिम में एक हवाई हमले में तथा चार अल-फारा में एक हवाई हमले में मारे गए। उन्होंने बताया कि पांच अन्य संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों ने कहा कि इजराइली सेना के साथ उनकी मुठभेड़ जारी है। जेनिन के गवर्नर कमाल अबू अल-रब ने फलस्तीनी रेडियो से कहा कि इजराइली बलों ने शहर को घेर लिया है, निकासी और प्रवेश बिन्दुओं को बंद कर दिया है तथा अस्पतालों तक पहुंच को अवरुद्ध कर दिया है। वेस्ट बैंक में फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइली बलों ने एक अस्पताल तक जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है और जेनिन में अन्य चिकित्सा केंद्रों की घेराबंदी कर दी है।

शोशनी ने कहा कि सेना आतंकवादियों को अस्पतालों में शरण लेने से रोकने का प्रयास कर रही है। इजराइल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गाजा के साथ तुलना करते हुए वेस्ट बैंक में भी इसी तरह के कदम उठाने का आह्वान किया। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमें खतरे से उसी तरह निपटना चाहिए जैसे कि हम गाजा में आतंकवादी बुनियादी ढांचे से निपटे थे जिनमें फलस्तीनी निवासियों को अस्थायी रूप से हटाना और हर आवश्यक कदम उठाना शामिल है। यह हर तरह से एक युद्ध है और हमें इसे जीतना होगा।

शोशनी ने कहा कि नागरिकों को बाहर निकालने की कोई योजना नहीं है। हमास ने वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों से इसके खिलाफ खड़े होने का आह्वान करते हुए कहा कि ये हमले गाजा में युद्ध का विस्तार करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा हैं और उसने युद्ध में इजराइल के लिए अमेरिकी समर्थन को जिम्मेदार ठहराया।

फिलिस्तीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी के अनुसार, फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के प्रवक्ता नाबिल अबू रुदेनेह ने हमलों की निंदा की और अमेरिका से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में 10 महीने से अधिक समय पहले युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक में 600 से अधिक फिलिस्तीनियों को मार गिराया है। इजराइल का कहना है कि हमास तथा अन्य आतंकवादी समूहों का खात्मा करने तथा इजराइलियों पर हमले रोकने के लिए इस अभियान की आवश्यकता है।

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वेस्ट बैंक के एक अन्य शहर तुबास में बुधवार को तड़के सात लोगों और जेनिन में दो लोगों की मौत हो गयी। मंत्रालय ने जेनिन में मारे गए लोगों की पहचान कासिम जबरीन (25) और आसिम बलूत (39) के रूप में की है। इजराइल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा जमाया था। फलस्तीनी, भविष्य में एक देश के लिए ये तीनों स्थान वापस चाहते हैं। इजराइल ने वेस्ट बैंक में सैकड़ों बस्तियां बनायी है जहां 5,00,000 से अधिक यहूदी रहते हैं। उनके पास इजराइली नागरिकता है जबकि वेस्ट बैंक में 30 लाख फलस्तीनी इजराइली सेना के शासन में रहते हैं। 

ये भी पढ़ें : Mpox : मंकी पॉक्स के 20 प्रतिशत टीके अफ्रीकी देशों को भेजेगा स्पेन