मुरादाबाद : राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान को लघु खेल स्टेडियम बनवाने की मांग
जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को दिया
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते राजकीय इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र समिति के पदाधिकारी
मुरादाबाद। राजकीय इंटर कॉलेज पूर्व छात्र समिति ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान के सौंदर्यीकरण व जर्जर हॉस्टल को मैदान में शामिल कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को दिया। बताया कि राजकीय इंटर कालेज का मैदान खेलकूद प्रतियोगिताओ के लिए ब्रिटिश शासन काल से ही आरक्षित है। इसमे राष्ट्रीय खेल हॉकी व क्रिकेट, कबड्डी आदि खेलों की प्रतियोगिता होती रही है। इस मैदान में बिना जरुरत कई स्कूलों का निर्माण हो चुका है, जबकि इस कॉलेज का मैदान खेलकूद प्रतियोगिता के लिए बड़ा और उपयोगी है।
उन्होंने कहा कि प्रयोग में न आने वाली हॉस्टल जो जर्जर स्तिथि में पिछले 15 वर्षों से बेकार पड़ा है। इसे तोड़कर वर्तमान मैदान मे मिलाकर बनाया जाए तो यह विशाल मैदान बन सकता है। इसलिए राजकीय इंटर कॉलेज के बचे मैदान को संरक्षित कर चारों ओर से सौन्दर्यीकरण कराया जाए, जिससे इस मैदान में क्रिकेट, हॉकी आदि की खेल प्रतियोगिता आयोजित होती रहे। यहां के खिलाड़ी प्रदेश व देश स्तर पर पहुंच सकें। इसके अतिरिक्त यहा खेल कार्यालय भी स्थापित किया जा सकते है।
ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट मोहम्मद तंजीम शास्त्री, एडवोकेट मोहम्मद अरशद परवेज़, फिरोज़ खान, मिर्जा अरशद बेग, सूफी तकरीज़ अहमद, साहिल शमसी चांद खान नसीम इकबाल अब्बासी अकबर खान मोहम्मद अब्बास नकवी एडवोकेट आदि शामिल रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: बदायूं की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस