Avanish Dixit: हैलो! क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूॅं, आपकी अवनीश के साथ फोटो है...सुनते ही उड़ रहे पत्रकारों के होश

वायरल फोटो में दिखे युवकों को बुला रही टीम

Avanish Dixit: हैलो! क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूॅं, आपकी अवनीश के साथ फोटो है...सुनते ही उड़ रहे पत्रकारों के होश

कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में नजूल की बेशकीमती 1000 करोड़ की मैरी एंड मैरीमैन की जमीन पर साथियों के साथ कब्जा करने के प्रयास में जेल में बंद प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की अपने कई साथियों के साथ असलहों लिए फोटो वायरल हुई थी। क्राइम ब्रांच की टीम फोटो में चिन्हित चेहरों के बारे में जानकारी कर फोन करके एक-एक करके बयान दर्ज कर रही है। सभी के बयान दर्ज होने के बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर आगे अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

3 अगस्त 2024 को कमिश्नरेट पुलिस को कुछ वर्ष पुरानी अवनीश दीक्षित और उसके साथियों के साथ ऑटोमैटिक असलहे लिए हुए एक फोटो हाथ लगी थी। फोटो में कुल आठ लोग हैं जिनमें से पांच लोग पत्रकारिता से जुड़े हैं। सूत्रों ने बताया कि ये फोटो गंगाबैराज के पास एक गांव की थी। क्राइम ब्रांच की टीम फोटो में चिन्हित चेहरों की पहचान कर उनको रेलबाजार स्थित ऑफिस बुलाकर बयान दर्ज कर रही है।

इस फोटो के अलावा एक और कथित पत्रकार की असलहों के साथ फोटो मिली थी। मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने उसे फोन करके बयान के लिए बुलाया। भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि यह गंगाबैराज किनारे स्थित कन्हवापुर गांव की कटरी में बाघ के आने के बाद वनरक्षकों के असलहों की फोटो थी। इस मामले में कुछ दिन पहले गिरफ्तारी के डर से एक पत्रकार के कैमरामैन ने डाई पी ली थी। परिजनों ने उसका इलाज निजी नर्सिंग में होम कराया था।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सीडीआर के तकनीकी विश्लेषण के बाद होगा Avanish Dixit के सभी करीबियों का खुलासा, बड़े नाम आ सकते सामने

ताजा समाचार

Kanpur: हैलट अस्पताल का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण; मरीजों से जाना हालचाल, इमरजेंसी व बर्न वार्ड में व्यवस्थाएं देखीं
सेबी ने ‘फ्रंट रनिंग’ मामले में नौ इकाइयों पर प्रतिबंध लगाया, 21 करोड़ रुपये की अवैध कमाई जब्त की
Bareilly: आंवला-अलीगंज-गैनी मार्ग होगा चौड़ा, 28.5 करोड़ का बजट...पहली किस्त जारी
Kanpur नगर निगम सदन की बैठक में हंगामे के आसार, गृहकर के बढ़े बिल व नामांतरण शुल्क बन सकते मुद्दे, पार्षदों को मिला विकास कार्यों का लॉलीपाप
प्रयागराज: महाकुंभ में 20 जनवरी को देशभर के महापौर करेंगे शिरकत 
IND vs AUS : रोहित शर्मा और आकाश दीप चोटिल, तेज गेंदबाज ने कहा- चोट गंभीर नहीं