WI vs SA : वेस्टइंडीज़ ने दक्षिण अफ्रीका का 3-0 से किया सूपड़ा साफ, निकोलस पूरन रहे सीरीज के हीरो
तारोबा। निकोलस पूरन के 13 गेंद में 35 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला 3 . 0 से अपने नाम कर ली। पहले और दूसरे टी20 की तरह मेजबान वेस्टइंडीज़ ने तीसरे मुकाबले में भी अफ्रीकी टीम को करारी शिकस्त दी। बारिश के कारण खेल एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर में बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच प्रति टीम 13 ओवर का कर दिया गया।
West Indies close out a 3-0 T20I series sweep in Trinidad 👏#WIvSA 📝 https://t.co/koqpwFfaiI pic.twitter.com/m84aMqA745
— ICC (@ICC) August 28, 2024
दक्षिण अफ्रीका ने उस समय बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये थे जब बारिश शुरू हुई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को चार विकेट पर 108 रन तक पहुंचाया। स्टब्स ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये। जवाब में पूरन ने दो चौके और चार छक्के जड़े। वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था जब पूरन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। शाइ होप ने 24 गेंद में नाबाद 42 और शिमरोन हेटमायेर ने 17 गेंद में 31 रन बनाये। दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े। इस साल टी20 विश्व कप से पहले भी वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 श्रृंखला में 3 . 0 से हराया था।
ये भी पढ़ें : ICC चेयरमैन जय शाह ने कहा- टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दी जाएगी क्योंकि यह खेल का आधार है