मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन से की लूट, एक पकड़ा गया...पुलिस अन्य की तलाश में जुटी

हाईवे पर बागड़पुर के पास लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम, सेल्समैन ने साहस दिखाते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया

मुरादाबाद : बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन से की लूट, एक पकड़ा गया...पुलिस अन्य की तलाश में जुटी

पाकबड़ा( मुरादाबाद), अमृत विचार। सेल्समैन से चार बाइक सवार बदमाशों ने हाईवे की सर्विस रोड पर बागड़पुर के सामने करीब चार लाख रुपये लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे लुटेरे में से एक को सेल्समैन ने पकड़ लिया। तीनों लुटेरों ने उसे छुड़ाने की कोशिश करते हुए सेल्समैन से मारपीट भी की। मगर छात्रों को आता देख बाकी लुटेरे भाग निकले। 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को अपने कब्जे में ले लिया है। बाकी लुटेरों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सेल्समैन ने लूट की तहरीर थाने में दे दी है।

थाना क्षेत्र कटघर के मिलक कल्यानपुर गांव निवासी सुनील सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह रेडिएंट कैशियर मैनेजमेंट कंपनी में सेल्समैन है। मंगलवार को रोजाना की तरह वह नया मुरादाबाद से ग्रीन ऑर्किड के पास अमेजन से 2,34,000 रुपये लेकर बर्गर किंग लोधीपुर की ओर जा रहा था। बैग में अन्य जगहों से भी एकत्र किए गए रुपये भी थे। जैसे ही वह बागड़पुर अंडरपास से लोदीपुर की ओर थोड़ी दूरी पर ही पहुंचा तभी पीछे से मोटरसाइकिल सवार ने उसके आगे मोटरसाइकिल लगा दी और बहस करने लगा।

इतने में ही तीन लोग अपाचे बाइक से आ गए। चारों ने उसे मिलकर मारना शुरू कर दिया और रुपये का बैग छीन लिया। बैग छीन कर चारों लोग भागने लगे। जिस पर सुनील ने उनमें से एक को पकड़ लिया और उसकी उंगलियों को मुंह से काट लिया। इतने में ही पकड़े गए बदमाश को शोर सुनकर उसके तीनों साथी बाइक से दोबारा उतर कर आए और उसे छुड़ाने लगे। लेकिन सुनील ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाश को पकड़े रहा। इतने में ही उधर से कॉलेज के छात्र आ रहे थे।

उन्होंने शोर सुनकर सभी को पकड़ना चाहा तो तीन लुटेरे बाइक लेकर भाग निकले। उसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक लुटेरे को अपने कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर एसपी सिटी ने मौका मुआयना किया। एसओजी व थाने की टीम बाकी लुटेरों को पकड़ने में लगी है। पीड़ित की तहरीर पर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पाकबड़ा क्षेत्र में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने सेल्समैन से 3.80 लाख लूट लिए थे। वारदात में शामिल बरेली के आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की शिनाख्त के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बदायूं की नर्स ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस