UP में गहरा सकता है बिजली संकट, तकनीकी खराबी के चलते ओबरा प्लांट की चार इकाइयां बंद
On
सोनभद्र। यूपी सोनभद्र जिले के ओबरा में तीन दिनों के भीतर एक बार फिर मंगलवार को ओबरा बी तापीय परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता की तीन इकाइयां तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गईं। एक इकाई पहले से ही बंद चल रही है। अब तापीय बिजली परियोजना का उत्पादन लुढ़ककर 150 मेगावाट ही रह गया है।
200 मेगावाट क्षमता की 10वीं इकाई मंगलवार को 11:12 बजे आई तकनीकी खराबी के कारण ट्रिप हो गई। अभियंता इस खराबी को ठीक करने में लगे थे, तभी 15:04 मिनट पर 11वीं इकाई बंद हो गई। उधर, शाम 17:08 बजे 13वीं इकाई भी तकनीकी खराबी के कारण बंद हो गई।
यह भी पढ़ें:-गोंडा: राज्यसभा सांसद और पूर्व DGP बृजलाल ने सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान से खरीदा "कंटोला", गिनाए फायदे