यूनीसेफ ने एएसपी सीएन सिन्हा को दिया प्रशस्ति पत्र
बाराबंकी अमृत विचार : असहाय बच्चों को साफ-सफाई के प्रति जागरुक करने के साथ ही उन्हे शिक्षा से जोड़ने के सराहनीय कार्य पर यूनीसेफ ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
एएसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा को बाल संरक्षण पहल में बच्चों के जीवन, स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए विकास में सक्रिय रूप से अमूल्य समर्थन और मैत्रीपूर्ण योगदान हेतु सराहना की। यूनीसेफ से मिला सराहना पत्र पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने चिरंजीव नाथ सिन्हा को प्रदान कर शुभकामनाएं दी।
चिरंजीव नाथ सिन्हा ने लखनऊ के विभिन्न विद्यालयों में साफ-सफाई के प्रति जागरुकता अभियान चलाकर बच्चों को जागरुक किया। आपको बता दें कि हालही में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा को सराहनीय सेवा पदक भी दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- पत्नी पर चाकू से हमलाकर पति ने खाया जहरीला पदार्थ : ससुराल पहुंचे युवक ने वारदात को दिया अन्जाम