Avanish Dixit: कानपुर में एक हजार करोड़ की जमीन कब्जे का मामला...फरार आरोपियों पर इनाम राशि बढ़ी, जानिए- कितनी हुई बढ़ोतरी
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन पर कब्जे के मामले में फरार आठ आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई। 25 हजार से बढ़ाकर सभी पर 50 हजार कर दी गई है। मामले में तीन आरोपी जेल भेज दिए गए है, जबकि 10 नामजद अभी फरार बताए जा रहे है।
सिविल लाइंस में हडर्ड स्कूल के सामने एक बड़ा भूखंड खाली पड़ा है। इसमें तीन पक्ष अपना दावा कर रहे है। जिसमें सैमुअल गुरुदेव, हरेंद्र मसीह और इमेनुल सिंह है। बीते 28 जुलाई को हरेंद्र मसीह पक्ष के लोग लग्जरी गाड़ियों से भूखंड में कब्जा लेने पहुंचे। जिसमें लेखपाल विपिन कुमार ने नजूल की जमीन पर कब्जेदारी व जमीन पर काबिज सैमुअल गुरुदेव ने अलग-अलग मुकदमें कोतवाली थाने में दर्ज कराए।
इसमें कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों को नामजद किया गया। मामले में पुलिस ने अवनीश दीक्षित समेत तीन आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। जबकि 10 नामजद अभी फरार है। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों पर इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है। जितेंद्र और राहुल बाजेपयी के खिलाफ अभी इनाम घोषित नहीं हुआ है।
इन पर इनाम राशि बढ़ी
पटकापुर नवाब का हाता निवासी अली अब्बास, बकरमंडी निवासी विसेंट विक्रम उर्फ विक्की चार्ल्स, परमपुरवा निवासी संदीप शुक्ला, अर्पण एरियल, नाैरिस एरियल, मैथाडिस्ट चर्च कंपाउंड निवासी अभिषेक एरियल, झांसी झोकनबाग निवासी हरेंद्र मसीह, सिविल लाइंस निवासी जीतेश झा शामिल है।
ये भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में आधी स्ट्रीट लाइटें बंद, गली-मोहल्लों में अंधेरा...नगर निगम चौंकाने वाला कर रहा दावा