UP T20 League: 13 रन बनाकर अभिषेक गोस्वामी हुए आउट, लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच 

UP T20 League: 13 रन बनाकर अभिषेक गोस्वामी हुए आउट, लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच 

लखनऊ, उत्तर प्रदेशः उत्तर प्रदेश टी20 क्रिकेट लीग 2024 के दूसरे दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। जिसमें नोएडा सुपर किंग ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करना चुना। गोरखपुर लायंस ने अब तक 11 ओवर की बाजी खेली है, जिसमें 109 रन के साथ आभी तक सिर्फ एक विकेट गवाया हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के अनुसार गोरखपुर लायंस ने जीतने की संभावना 68 प्रतिशत बताई जा रही है। दूसरी ओर नोएडा सुपर किंग्स के जीतने के चांस 32 प्रतिशत बने हुए हैं। 

गोरखपुर लायंस के अभिषेक गोस्वामी ने 12 बॉलो में 13 रन बनाए, जिसमें दो चौके भी शामिल हैं। अभी गोरखपुर की ओर से ध्रुव जुरेल और आर्यन जुयाल बैटिंग कर रहे हैं। आज का दूसरा मुाकबला लखनऊ फाल्कन्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच होगा। नोएडा किंग्स की ओर से ओपनिंग एन तिवारी और के यादव करेंगे। 

सावन 2024 - 2024-08-26T162311.361

ये खिलाड़ी है शामिल

नोएडा किंग्स
काव्या तेवतिया, मानव सिंधु, मोहम्मद अमान, राहुल राज, कुणाल त्यागी, मोहम्मद शरीम, नितीश राणा, प्रशांत वीर, विशाल पांडे, नमन तिवारी, पीयूष चावला, राहुल राजपाल, शिवम सारस्वत, अजय कुमार, आदित्य शर्मा (विकेटकीपर), बॉबी यादव, कार्तिकेय यादव, शानू सैनी

गोरखपुर लायंस
अक्षदीप नाथ, हरदीप सिंह, सौरभ कुमार,  रोहित द्विवेदी, वैभव चौधरी, अभिषेक गोस्वामी, अंकित चौधरी, शिवम शर्मा, विनीत दुबे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अब्दुल रहमान, कार्तिकेय सिंह, सिद्धार्थ यादव, यशु प्रधान, अंकित राजपूत, अंश द्विवेदी, यश दयाल

लखनऊ फाल्कन्स
अली जफर, प्रियम गर्ग, समर्थ सिंह, समीर चौधरी, अभिनंदन सिंह, आदित्य कुमार सिंह, अंकुर चौहान, शुभांग राज, अभय चौहान, अक्षु बाजवा, कृतज्ञ सिंह, मोहम्मद शिबली, नवनीत, विप्रज निगम, आराध्या यादव (विकेटकीपर), कीर्तिवर्धन उपाध्याय (विकेटकीपर), प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल, किशन कुमार सिंह, कामिल खान, पार्थ पलावत, पर्व सिंह, प्रशांत चौधरी

कानपुर सुपरस्टार्स
ओशो मोहन, समीर रिज़वी, सुधांशु सोनकर, सुमित अग्रवाल, युवराज पांडे, आदर्श सिंह, कुलदीप कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक सिंह यादव, अंकुर मलिक, शौर्य सिंह, इंजमान हुसैन (विकेटकीपर), शोएब सिद्दीकी (विकेटकीपर), आकिब खान, फैज अहमद, मोहम्मद आशियान, पंकज कुमार, ऋषभ राजपूत, सौभाग्य मिश्रा, आसिफ अली, मोहसिन खान, नदीम, शुभम मिश्रा, विनीत पंवार

यह भी पढ़ेः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस लीग से जुड़े शिखर धवन

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें