मुरादाबाद: तमंचे की नोक पर किशोर की शादी कराई, दो साल तक बंधक किशोर बना रहा जमाई...

पंचायत में हल नहीं निकलने पर मामला सिविल लाइंस थाने पहुंचा

मुरादाबाद: तमंचे की नोक पर किशोर की शादी कराई, दो साल तक बंधक किशोर बना रहा जमाई...

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। तमंचे की नोक पर किशोर की शादी करा दी। फिर दो साल तक घर जमाई बनाकर रखा। जैसे-तैसे किशोर ससुरालियों के चंगुल से छूटकर घर पहुंचा। इसके बाद दोनों परिवार वालों ने फैसला के लिए पंचायत बुला ली। बैठक में हल न निकलने पर किशोर के परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। लोहे की रॉड से किशोर के पिता का सिर फोड़ दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने पिता पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

बिजनौर के कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरा मंडी निवासी सतपाल ने दी तहरीर में बताया कि सिविल लाइंस के अगवानपुर निवासी राजकुमार व दोनों बेटे अमन, आनंद और ओमप्रकाश दो साल पहले उनके नाबलिग बेटे संदीप को जबरदस्ती अपने घर से ले गए थे। इसके बाद ओमप्रकाश ने तमंचा के बल पर अपनी बेटी की शादी करा दी। फिर दो साल तक उसे घर जमाई बनाकर रखा। संदीप के साथ मारपीट करते थे। 16 अगस्त को संदीप जैसे-तैसे ससुरालियों के चंगुल छूटकर अपने घर बिजनौर पहुंच गया। उसने पूरी घटना की जानकारी परिजनों की दी। इसके बाद किशोर के ससुराल वाले फैसले का दवाब बनाने लगे। बावजूद इसके दोनों पक्ष पंचायत बुलाकर फैसले पर सहमत हो गए। 21 अगस्त को सतपाल बेटे को साथ लेकर फैसला करने के लिए अगवानपुर पहुंच गए। आरोप है कि पंचायत की बैठक में हल न निलने पर किशोर के ससुरालियों ने लाठियों से जमकर पिटाई कर दी। बेटे संदीप को कमरे बंद कर दिया। विरोध करने पर लोहे की रॉड से उनका सिर फोड़ दिया। किसी तरह वह जान बचाकर वह थाने पहुंच गए। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार

रायबरेली : साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आज नहीं तो कल आतंकवादियों से मिलने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी : संजय निषाद
कानपुरवासियों को मिली आगरा-वाराणसी वंदेभारत की सौगात; सांसद ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी, यहां पढ़ें ट्रेन की खासियत...
Unnao: शोभा यात्रा निकालने के साथ गणेश पंडालों में हुई पूजा-अर्चना, नम आंखों से दी गई गजानन महाराज को विदाई
'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें