Unnao: प्रदेश सरकार का गड्ढामुक्त अभियान क्षेत्र में साबित हो रहा हवाहवाई...राहगीरों को आवागमन में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

Unnao: प्रदेश सरकार का गड्ढामुक्त अभियान क्षेत्र में साबित हो रहा हवाहवाई...राहगीरों को आवागमन में करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

उन्नाव, अमृत विचार। प्रदेश सरकार का गड्ढामुक्त अभियान क्षेत्र में हवाहवाई साबित हो रहा है। आधा दर्जन से अधिक गावों को जोड़ने वाला मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिससे आवागमन करने वाले छात्र-छात्राओं व राहगीरों को कठिनाई का सामना कर विद्यालय, अस्पताल, तहसील, ब्लॉक व थाना आदि जाना पड़ता है। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजे गए। परंतु अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।

तहसील क्षेत्र के गांव भैंसहरा से उदशाह तक करीब 4 किलोमीटर मार्ग जो गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग पर जगह-जगह बने गड्ढों में जलभराव होने व मार्ग किनारे खड़ी झाड़ियों से आएदिन दो पहिया व साइकिल सवार गिरकर चोटिल होते है। 

वहीं चौराहे से जुड़े इस मार्ग पर जल निकासी की सुविधा न होने से उदशाह मार्ग चौराहे पर अत्यधिक जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को वहां से निकलना दूभर हो जाता है। लोगों ने कहा कि इस मार्ग से होकर भैंसहरा गांव के जूनियर विद्यालय, रामस्वरूप स्मारक इंटर कॉलेज, मवई भान का मदारी लाल इंटर कालेज सहित सफीपुर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सहित निजी शिक्षण संस्थानों में आने वाले छात्र-छात्राओ को परेशानी उठानी पड़ रही है। 

इसी मार्ग पर बृजपालपुर, मवईलाल, अलीगंज, उद्शाह, रहीमाबाद, मत्तू खेड़ा, दुर्गाखेड़ा आदि गांव स्थित हैं। जहां के ग्रामीणों को किसी भी काम के लिये इसी मार्ग से आवागमन करना पड़ता है। इस दौरान वे सभी भीषण कठिनाइयां व समस्याओं से जूझते हुए ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय तक पहुंच पाते हैं।

बृजपालपुर गांव निवासी रमेश यादव ने बताया कि इस मार्ग के पुनर्निर्माण के लिए कई बार संबंधित अफसरों व जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया है। परंतु स्थिति जस की तस है। अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ।- रमेश यादव 

भैसहरा गांव निवासी प्रधान प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह ने बताया कि मियागंज-सफीपुर मार्ग में मुख्य चौराहे पर जलनिकासी न होने से वहां भीषण जलभराव होता है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।- गजेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें- Unnao News: नवाबगंज सीएचसी में गहराया पेयजल संकट...बोरिंग फेल, शौचालय तक की जलपूर्ति हुई ठप