हरिद्वार: आखिर 6 माह की भांजी को लेकर प्रेमी के साथ फरार क्यों हुई वो...

हरिद्वार, अमृत विचार। एक युवती के प्रेम प्रसंग के चलते उसकी बहन और जीजा की खासी फजीहत हो गई। वो तो गनीमत रही कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई काम आ गई।
अब आपको बताते हैं पूरी कहानी...दरअसल पुलिस के अनुसार, बीते 13 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी 21 वर्षीय साली उसकी छह माह की बेटी को लेकर साप्ताहिक बाजार में गई थी। मगर फिर बाद घर वापस नहीं आई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। तब फुटेज के जरिए पुलिस होटल में पहुंच गई। सामने आया कि युवती छह माह की मासूम को लेकर एक युवक के साथ गई है।
होटल के रजिस्टर से मिले युवक के मोबाइल फोन नंबर के आधार पर पुलिस टीम बलदेव नगर अंबाला हरियाणा में पहुंची। जहां से एक घर से मौसी भांजी को बरामद कर लिया। पड़ताल में सामने आया कि युवती अपने प्रेमी के घर रह रही थी। भांजी का पालन पोषण भी कर रही थी।कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। युवती का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बच्ची को साथ ले जाने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।