रामपुर : कोसी पुल पर रोडवेज बस ने कारोबारी को रौंदा, रक्षाबंधन के दिन घर में छाया मातम
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंपा

रामपुर, अमृत विचार। कोसी पुल पर सोमवार सुबह करीब पांच बजे रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए और बाइक सवार को अस्पताल की ओर लेकर दौड़े। डॉक्टर ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सांईं विहार निवासी गोविन्द राम लोधी के बेटे चंद्रपाल लोधी उम्र 40 की पटवाई में खाद की दुकान है। वह सोमवार सुबह करीब पांच बजे किसी काम से बाइक से मुरादाबाद के लिए निकल गए थे। कोसी पुल के पास सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार चंद्रपाल लोधी बुरी तरह से घायल हो गए।आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंच गई। घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए। जहां शव को देखकर रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
रक्षाबंधन के दिन घर में छाया मातम
मृतक चंद्रपाल के रिश्तेदार तेजपाल लोधी ने बताया कि चंद्रपाल की दो बहनें हैं। रक्षाबंधन के मौके पर वह भाई को राखी बांधने के लिए घर से निकल ही रही थीं कि उनको जब भाई की मौत की खबर मिली तो वह भी सकते में आ गईं। दोपहर बाद दोनों बहेंन घर आ गईं। घर में सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। रक्षा बंधन के पर्व की खुशियां मातम में बदल गईं। चंद्रपाल घर के इकलौते चिराग थे। इनके पिता गोविन्दराम लोधी की पहले ही मौत हो चुकी है। वह भाजपा के जिला अध्यक्ष भी रहे हैं। मृतक चंद्रपाल की दो बेटियां हैं। पूरे दिन घर आने जाने वाले लोगों का तांता लगा रहा।