दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने में थल सेना का आरक्षी गिरफ्तार
स्वार(रामपुर)/अमृत विचार : थल सेना में तैनात आरक्षी ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि भारतीय थल सेना में आरक्षी उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा के गांव रामनगर निवासी सतपाल से उसकी जान पहचान फोन पर हुई थी। बाद में उनमें प्रेम हो गया। युवती का आरोप था सतपाल ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया।
उसके अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसमें उसके परिवार के सदस्य भी सहयोग करते थे। पुलिस ने एक अगस्त को आरक्षी सतपाल, उसके पिता हरदयाल, मां रामवती एवं बलवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रविवार को पुलिस ने सतपाल को पिरानी के बाग के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया