Independence Day 2024 : देशभक्ति के रंग में रंगा मुरादाबाद, लहराया तिरंगा और गूंजे भारत माता के जयकारे

राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लिया राष्ट्रीय एकता-अखंडता का संकल्प, नगर निगम कार्यालय में हुआ आयोजन, महापौर ने किया ध्वजारोहण

Independence Day 2024 :  देशभक्ति के रंग में रंगा मुरादाबाद, लहराया तिरंगा और गूंजे भारत माता के जयकारे

नगर निगम कार्यालय परिसर में महापौर विनोद अग्रवाल-नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा , जिला अस्पताल में तिरंगे का ध्वजारोहण करतीं प्रमुख अधीक्षक डा. संगीता गुप्ता, साथ में अन्य चिकित्सक

मुरादाबाद। जिले में स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। भारत माता के जयकारे गूंजे। तिरंगे को सलामी देकर सभी ने देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने और राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक सौहार्द को बनाए रखने का संकल्प लिया। सर्किट हाउस और पंचायत भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

6

पंचायत भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में तिरंगा झंडा लिए राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी, विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह, गोपाल अंजान व अन्य लोग।

वहीं टाउनहॉल स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। सभी को राष्ट्रीय एकता, अखंडता की शपथ दिलाई गई।

1

महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। हमें प्रधानमंत्री के भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने में अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा, समर्पण भाव से निभाना होगा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 

2

जिला अस्पताल में प्रमुख अधीक्षक डा. संगीता गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा देने का संकल्प सभी को दिलाया। इसके अलावा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों को उन्होंने मिष्ठान वितरित कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेंद्र कुमार, डा. शेरसिंह कक्कड़ सहित अन्य चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहा।

5

स्वतंत्रता दिवस पर मुरादाबाद स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की ओर से सर्किट हाउस में स्थापित 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। इसके मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी थे।

सर्किट हाउस में 100 फीट ऊंचा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस परिसर में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी मिशन लिमिटेड की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल,  जिलाधिकारी अनुज सिंह, नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में पंचायत भवन  सभागार में राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। साथ ही काकोरी ट्रेन एक्शन दिवस के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढे़ं : Independence Day 2024 : देश की स्वतंत्रता के संबंध में दो बार रामपुर आए थे महात्मा गांधी

ताजा समाचार

कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम
कानपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने: मामी ने भांजी की फोटो वायरल कर ठगे रुपये, पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की...
जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोत देश को किया समर्पित