Unnao News: आबोहवा दूषित कर लोगों की जिंदगी से खेल रहे स्लाटर हाउस संचालक...गावों में अनेक प्रकार की फैल रही बीमारियां
आसपास के क्षेत्र में पड़ने वाले गावों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रहीं हैं
.jpg)
उन्नाव, अमृत विचार। जिले के स्लाटर हाउस संचालक क्षेत्र की आबोहवा दूषित करने के साथ आसपास के गावों में रहने वालों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर प्रदूषण बोर्ड के अलावा जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौन हैं।
दही औद्योगिक क्षेत्र में संचालित स्लॉटर हाउसों के संचालक आसपास क्षेत्र की आबोहवा दूषित कर लोगों की सांस में जहर भर रहे हैं। जिससे लोग विभिन्न बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। स्लॉटर हाउसों के पीछे पड़ी खाली जगह में वहां से निकले अपशिष्ट व कूड़े-कचरे को फेंक दिया जा रहा है। वहां पड़े ढेर इसकी गवाही दे रहे है।
इस अपशिष्ट से उठने वाली दुर्गंध से क्षेत्र के लोग बीमार हो रहे हैं। जिससे बुखार व मच्छर जनित बीमारियों के फैलने का प्रमुख कारण यह गंदगी है। आसपास के दर्जनों गावों में चांदपुर, रायपुर बुजुर्ग, ओरहर, तुर्कमाननगर, झंझरी, टीकरगढ़ी व शहर का शिवनगर भी इससे दूषित हो रही आबोहवा से प्रभावित हो रहा है।
ग्रामीणों में सत्यपाल यादव, कमलेश यादव, शिव कुमार सविता, नन्हूलाल, सतेंद्र कुमार व बाबूलाल ने बताया कि हमारे यहां की आबोहवा दूषित हो गई है। स्लॉटर हाउसों से सुबह शाम खुलेआम अपशिष्ट कचरा व गंदगी लादकर खुले में फेंक दिया जाता है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से सांस लेना तक दूभर हो रहा है। कहा कि इसकी शिकायत उन लोगों ने जिम्मेदार विभाग के अफसरों से कई बार की लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया।
बोले जिम्मेदार…
उप्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के एई ओम प्रकाश ने बताया कि इसकी शिकायत मिली है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।