हरदोई अधिवक्ता हत्याकांड: पुलिस से मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया एक और शूटर, पैर में लगी गोली
हरदोई। पुलिस और अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या करने वाले दूसरे शूटर के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शूटर के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके पास से बाइक व तमंचा बरामद किया गया है। बता दें कि पुलिस पहले भी एक शूटर को मुठभेड़ के दौरान पकड़ चुकी है, साथ ही अधिवक्ता की सुपारी देने वाले सपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष, दो ठेकेदार और एक होटल व्यवसाई को गिरफ्तार कर चुकी है, अभी भी दो शूटर फरार चल रहें हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जारी है।
बतातें चलें कि 30 जुलाई की देर शाम को अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की उन्ही के चैंबर में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को ले कर लगभग पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं ने ज़बरदस्त तरीके से प्रदर्शन किया था। उसी दौरान एक शूटर नीरज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पकड़ा जा चुका है, साथ ही पुलिस हत्या की 4 लाख की सुपारी देने वाले सपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरे, होटल व्यवसाई शिखर गुप्ता और ठेकेदार नृपेन्द्र त्रिपाठी व आदित्य भान सिंह को गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि शूटर रामसेवक उर्फ लल्ला,रामू और राजवीर फरार चल रहे थे।
शुक्रवार की रात तीसरी पहर को पुलिस टीम को सुराग़ लगा कि अधिवक्ता की हत्या करने वाला शूटर रामसेवक उर्फ लल्ला टड़ियावां इलाके में कहीं छिपा हुआ है,इस पर टड़ियावां,कोतवाली शहर,स्वाट/सर्विलांस व एसओजी टीम ने इटौली तिराहे के आस-पास घेराबंदी कर दी, उसी बीच परसनी के जंगल में किसी के होने की आहट मिलने पर पुलिस टीम ने जैसे ही उधर का रुख किया, उसी बीच सामने से गोली चली, पुलिस ने बचाव में गोली चलाई, जो रामसेवक उर्फ लल्ला के पैर में लगी और वह गिर पड़ा,जिसे पुलिस ने दबोच लिया। रामसेवक उर्फ लल्ला के पास से बाइक व तमंचा बरामद हुआ है। जबकि रामू और राजवीर अभी फरार है,जिनके लिए पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है।
शूटरों पर रखा गया है 25-25 हज़ार का इनाम
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि कोर्ट ने फरार हत्यारोपियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कर रखा है,साथ ही फरार चल रहे शूटर रामसेवक उर्फ लल्ला, रामू व राजवीर के ऊपर 25-25 हज़ार रुपये का ईनाम रखा गया था।
यह भी पढ़ें:-30000 रुपये रिश्वत लेते सीबीआई ने ग्रामीण बैंक के प्रबंधक समेत दो को दबोचा