बरेली : प्रधान डाकघर में आज से विशेष काउंटर पर राखियों की बुकिंग शुरू
On
बरेली अमृत विचार। डाक विभाग ने राखी वितरण के लिए प्रधान डाकघर में दो विशेष काउंटर बनाए हैं। आाज से इन काउंटर से राखियों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
सीनियर पोस्ट मास्टर सुमनेश कुमार ने बताया कि विभाग वाटरप्रूफ लिफाफे की भी सुविधा भी उपलब्ध करा रहा है। 10 रुपये में ये लिफाफा ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाएंगे। बताया कि राखियों को विशेष काउंटर के तहत प्राथमिकता से भेजने के लिए भी विभाग तैयारी कर रहा है।