व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम देशों के साथ कैदियों की अदला-बदली पर की है 'बड़ी डील', डोनाल्ड ट्रंप ने किया स्वीकार 

व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम देशों के साथ कैदियों की अदला-बदली पर की है 'बड़ी डील', डोनाल्ड ट्रंप ने किया स्वीकार 

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों के साथ कैदियों की अदला-बदली पर एक 'बड़ा समझौता' किया है। अमेरिका, रूस, जर्मनी और अन्य पश्चिमी देशों ने गुरुवार को 24 कैदियों की अदला-बदली के लिए एक समझौता किया है, जो शीत युद्ध की समाप्ति के बाद से कैदियों की सबसे बड़ी अदला बदली समझौतों में से एक है। 

ट्रंप ने जॉर्जिया के अटलांटा में एक अभियान कार्यक्रम में कहा, वैसे, मैं व्लादिमीर पुतिन को एक और बड़ा सौदा करने के लिए बधाई देना चाहता हूं। साथ ही उन्होंने कैदियों की अदला-बदली की परिस्थितियों पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि इस सौदे में वर्तमान अमेरिकी प्रशासन की ओर से “भयानक” गलतियाँ है। इससे पहले  ट्रंप ने यह समझौता करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन की आलोचना की और इसके तथ्यों और रूस को नकद भुगतान की संभावना के बारे में सवाल पूछे। 

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने गुरुवार को पुष्टि की कि कई नाटो देशों में हिरासत में लिए गए आठ रूसी घर लौट आए हैं। उन्हें लेकर एक विमान गुरुवार देर रात अंकारा से मॉस्को के वनुकोवो-2 हवाई अड्डे पर पहुंचा, जहां  पुतिन ने उनका स्वागत किया। बदले में रूस ने 16 लोगों को रिहा कर दिया है, जिनमें सात रूसी और पांच जर्मन नागरिक शामिल हैं।

 एक रूसी खुफिया सूत्र ने गुरुवार को बताया कि घर लौटने वाले रूसियों की सूची में आर्टेम डुल्टसेव, अन्ना डुल्टसेवा, पावेल रूबत्सोव, वादिम कोनोशचेनोक, मिखाइल मिकुशिन, रोमन सेलेज़नेव, व्लादिस्लाव क्लाइशिन और कई नाबालिग बच्चे शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि जर्मनी में आजीवन कारावास की सजा काट रहे रूसी नागरिक वादिम सोकोलोव, जिसे क्रासिकोव के नाम से भी जाना जाता है, भी स्वदेश लौट आया। 

ये भी पढ़ें : म्यांमार की सबसे बड़ी पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में रूस से मांगा समर्थन 

ताजा समाचार

सांपों की तस्करी मामले में अदालत में पेश हुआ एल्विश यादव, 6 फरवरी को अगली सुनवाई
लुधियाना पश्चिम से AAP विधायक की गोली लगने से मौत, कई नेताओं ने जताया दुख 
मामा रास्ते में मारते है...बच्चों से मिलने नहीं देते, तीन साल से बिछड़ा हूं, सुसाइड नोट लिखकर कानपुर में युवक ने दी जान
Bareilly: आज होगी बारिश, सर्दी में भी प्रदेश में सबसे गर्म रहा जिला
कानपुर में लूट के बाद युवक की हत्या कर शव फेंका: जेब से पैसे गायब, आपत्तिजनक सामग्री और सेक्सवर्धक दवा मिली
प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का करेंगे दौरा, AI एक्शन समिट में  लेंगे भाग...राष्ट्रपति मैक्रों ने की पुष्टि