बरेली : 60 किमी के अंदर टोल हटाए जाएं, नैनीताल रोड पर टोल पर ब्रेकर से लगता है जाम

बरेली अमृत विचार। संसद में परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि घर से 60 किलोमीटर के अंदर टोल नहीं लगना चाहिए और आधार कार्ड से पास बनना चाहिए। भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला की अध्यक्षता में उद्यमियों की बैठक में इस मांग को डीएम के समक्ष रखने की बात कही गई।
भोजीपुरा में बैठक में उन्होंने कहा कि टोल पर ज्यादा ब्रेकर बने होने से वाहन चालकों को निकलने में परेशानी हो रही है। जब टोल बना था तो उद्यमियों को आश्वासन दिया गया था कि उनके पास फ्री में बनाए जाएंगे लेकिन अभी तक नहीं बने हैं। टोल पर लाइट की व्यवस्था ठीक नहीं है। इसे सुधरवाने के लिए प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
पिछले दिनों उद्योग बंधु की बैठक में उठे मुद्दों पर उन्होंने कहा कि टोल में संचालित सभी बूथों पर वाहन चलने चाहिए। यहां सिर्फ दो या तीन बूथ चलते हैं। यहां फास्टैग की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर कार की अलग लेन होना चाहिए। हाईवे पर तीन लेन चलती हैं उसमें ट्रक भी गुजरते हैं जिससे जाम की समस्या बनी रहती है और निकलने में टाइम भी ज्यादा लगता है। हाईवे पर मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज होने से उनकी बसों से सुबह शाम जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र में पानी की निकासी की समस्या बनी हुई है जिससे बरसात में जलभराव हो जाता है। बैठक में मनोज पंजाबी, सुशील अग्रवाल, नरेंद्र सिंह, संजीव गुलाटी, राहुल जायसवाल, विनोद सक्सेना, अमित गुलाटी, राजकुमार, आस मोहम्मद, दिलप्रीत सिंह, विकास गंगवार, रिजवान, राम गंगवार, सोहेल, आदि उद्यमी मौजूद रहे।