कानपुर में कार की स्पीड 100 पार...नाबालिग ने कर दिया बड़ा हादसा: स्कूटी में मारी टक्कर, मां की मौत व बेटी गंभीर, गंगा बैराज के लिए निकले थे

कानपुर में हुए हादसे में मां की मौत

कानपुर में कार की स्पीड 100 पार...नाबालिग ने कर दिया बड़ा हादसा: स्कूटी में मारी टक्कर, मां की मौत व बेटी गंभीर, गंगा बैराज के लिए निकले थे

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के किदवई नगर में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार नाबालिग कार सवार ने स्कूटी सवार मां-बेटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां-बेटी स्कूटी समेत उछलकर दूर जा गिरी। हादसे में मां की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से बेटी घायल हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने कार चला रहे छात्र को बाल सुधार गृह और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार की स्पीड 100 से पार थी।

हादसा देखकर दहल गए लोग

केशव नगर बांके बिहारी इन्क्लेव एमआईजी डब्ल्यू ब्लॉक में अनूप मिश्रा एचडीएफसी बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर तैनात है। वह परिवार के साथ रहते है। बीते दो जुलाई को दोपहर में उनकी पत्नी भावना मिश्रा (35) बेटी मेधावी को स्कूटी से जा रही थी। इसी दौरान साकेत नगर में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी में जाेरदार टक्कर मार दी। हादसे में भावना की मौत हो गई। जबकि बेटी मेधावी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हादसे का वीडियो देखकर लोग दहल उठे। 

कार में दो छात्र और दो छात्राएं थी

पुलिस के मुताबिक कार में दो छात्र और दो छात्राएं थी। सभी नाबालिग बताए जा रहे है। हादसे के दौरान कार की स्पीड 100 से अधिक थी। ओवरस्पीड के कारण हादसा बताया जा रहा है। 

स्कूल बंक कर किशोरियों के साथ गंगा बैराज के लिए निकले थे

पुलिस के मुताबिक कार सवार छात्र दो किशोरियों के साथ स्कूल बंक कर निकले थे। उन सभी का प्लान था कि वह गंगा बैराज में जाकर मैगी खाएंगे। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक कार चला रहा छात्र नौबस्ता के सागरपुरी के रहने वाले अशोक कुमार मौर्य का बेटा किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल का 12वीं का छात्र है। अशोक कुमार पेट्रोल पंप में मशीनों को ठीक करने का काम करते है। उनका कानपुर देहात में ऑफिस है। शुक्रवार को वह अपने दोस्त के साथ ऑफिस चले गए थे। जबकि अपनी कार घर पर ही छोड़ गए थे। 

अशोक मौर्य (1)
(पुलिस ने कार चला रहे नाबालिग छात्र के पिता अशोक मौर्य को भेजा जेल)

जा रही थी क्लीनिक, खींच ले गई मौत

शुक्रवार दोपहर तीन से चार बजे के बीच में मृतक भावना मिश्रा अपनी बेटी मेधावी के साथ स्कूटी से होम्यौपैथिक स्थित क्लीनिक में दवा लेने जा रही थी। लेकिन क्लीनिक जाने से पहले ही हादसा हो गया। बेटी मेधावी सेंट थामस स्कूल में आठवीं की छात्रा है। 

ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पड़ा पैर और हो गया हादसा

कार चला रहे लड़के ने बताया कि कार की स्पीड 100 से ज्यादा थी। मैं जब साकेत नगर रोड पर पहुंचा तब मुझे स्कूटी सवार मां-बेटी आते दिखाई दी। इसी दौरान ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर मेरा पैर पड़ गया। कार की हैंडब्रेक खींचा फिर भी गाड़ी कंट्रोल न हो सकी। स्कूटी सवार को टक्कर लग गई। हादसे के बाद स्कूटी सवार मां-बेटी 15 मीटर दूर इंडियन ऑयल ट्रांसपोर्टर के घर के बाहर जा गिरी।  

ये भी पढ़ें- अगर आप भी ऑनलाइन एप से बुक कर रहे नौकरानी तो हो जाएं सर्तक...कानपुर पुलिस ने शातिर को किया गिरफ्तार