बरेली : खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, 645 रुपये किराया

बरेली : खाटू श्याम के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, 645 रुपये किराया
खाटू श्याम के लिए बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक संजीव अग्रवाल

बरेली अमृत विचार । पुराने बस अड्डे से राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दिन बरेली से पांच यात्री खाटू श्याम के लिए बस में सवार हुए। बस का किराया 645 रुपये है।

बस रवाना होने से पहले श्याम परिवार के नरेंद्र मित्तल टीटू, संदीप, विकास अग्रवाल, जगदीश भाटिया सहित तमाम लोगों ने भजन कीर्तन किया। बस चलने का पहले से प्रचार नहीं होने के कारण पहले दिन बरेली से बस लगभग खाली ही गई लेकिन बदायूं के यात्री भरपूर मिले। यह बस बदायूं, मथुरा, जयपुर होते हुए सुबह खाटू श्याम पहुंचेगी और वापसी में शाम को चलकर अगले दिन बरेली पहुचेंगी।

विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि बरेली से खाटू श्याम मंदिर जाने वाले तमाम भक्तों की कई दिनों से बस चलाने की मांग की जा रही थी। मथुरा जाने के लिए भी सुबह 4 बजे के बाद कोई बस नहीं थी। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को बरेली से बस चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद बस सेवा शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि वह खाटू श्याम के लिए स्लीपर एसी बस भी चलवाने का प्रयास करेंगे।

खाटू श्याम के लिए पहली बस को चालक अनिल कुमार और परिचालक चंद्रपाल लेकर गए हैं। लंबी दूरी की बस में गौरव गौड़ को दूसरे चालक के रूप में भेजा गया है। एआरएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि खाटू श्याम के लिए 645 रुपये किराया है। इस दौरान रुहेलखंड डिपो के एआरएम अरुण बाजपेयी, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा, प्रदीप गुप्ता, देवेन्द्र जोशी, पूर्व पार्षद सुभाष पटेल, सत्यम सक्सेना आदि मौजूद रहे।