रुद्रपुर: पत्रकार पर पिस्टल तानने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: पत्रकार पर पिस्टल तानने के प्रकरण में मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। 29 जुलाई को कार सवारों द्वारा पत्रकार पर पिस्टल तानने के प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार आनंद विहार कॉलोनी निवासी पत्रकार नरेंद्र राठौर ने बताया कि 29 जुलाई की दोपहर साढ़े तीन बजे वह अपने साथी सौरभ गंगवार के साथ पुलिस कार्यालय कवरेज करने गया था और वापस स्कूटी से वापस जाने लगे। इस बीच अचानक कार संख्या यूके-06 एटी-7140 ने ओवरटेक करते हुए पेट्रोल पंप के सामने रोक दिया। कार सवारों ने अभद्रता शुरू करते हुए अचानक एक व्यक्ति ने साथी पत्रकार सौरभ गंगवार पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी देना लगा।

यह देखकर उसने सिडकुल चौकी पुलिस को फोन पर जानकारी दी। लोगों को एकत्रित होता देखकर कार सवार भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पंचायत कार्यालय के सामने रोकने की फिर कोशिश की तो आरोपी पिस्टल फेंक कर फरार हो गए। आरोप था कि कार सवार दोनों आरोपियों के पास पिस्टल मौजूद थी। जिसमें से फेंकी गई पिस्टल को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोप था कि कार सवार आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।

ऐसे में दोनों ही पत्रकारों को जान का खतरा बना हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। उधर, सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है और हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। जल्द ही कार सवारों को चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ताजा समाचार

Bareilly: 'कसाइयों से संबंध रखने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी', अखिलेश यादव पर सीएम का तंज 
Waqf Bill: वक्‍फ बिल कल लोकसभा में होगा पेश, चर्चा के लिए सरकार ने तय किए 8 घंटे
Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
मुरादाबाद : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती 
गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट