हल्द्वानी: नौकरी करने जाना था विदेश, फांसी लगाकर जान दे दी

हल्द्वानी, अमृत विचार। नौकरी करने विदेश जाना था, लेकिन उससे पहले ही युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने ऐसा क्यों किया स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से अवसाद में था। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक के शव को बाहर निकाला।
गुजरौड़ा फतेहपुर निवासी मनीष भट्ट पुत्र स्व. प्रकाश चंद्र के पिता की करीब चार साल पहले ही मौत हो गई थी। मनीष अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह चचेरा भाई उसे चाय देने गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। चचेरे भाई ने आवाज लगाई, लेकिन मनीष की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई।
उसने अंदर झांक कर देखा तो मनीष का शव फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर मनीष को फंदे से उतारा और डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मनीष विदेश में नौकरी के लिए जाने वाला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि मां के हल्द्वानी रहने के कारण वह घर पर अकेला रहता था और अवसाद में था।