Kanishka Mehrotra murder case: हरदोई के वकीलों में भारी गुस्सा, साथी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग-सिनेमा चौराहा किया जाम-Video

Kanishka Mehrotra murder case: हरदोई के वकीलों में भारी गुस्सा, साथी के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग-सिनेमा चौराहा किया जाम-Video

हरदोई, अमृत विचार। बीच शहर में सरेशाम वकील के घर में घुसकर उनकी हत्या से साथी वकीलों में जबरदस्त गुस्सा और नाराजगी है। बुधवार को नाराज वकीलों ने सिनेमा चौराहे को जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।अधिवक्ता संघ अध्यक्ष नेतृत्व में वकीलों ने डीएम व एसपी से मिलकर जल्द घटना के  खुलासे की मांग की है। अधिवक्ता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर वकीलों ने 5 अगस्त तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। 

बताते चलें जिले के जाने-माने फौजदारी अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा  के आवास पर उनके चेंबर में घुसकर मंगलवार की शाम दो युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। अस्पताल में उपचार के दौरान अधिवक्ता की मौत हो गई। शहर के बीचों-बीच बीच हुई अधिवक्ता की हत्या से हड़कंप मच गया। देर रात अधिवक्ता की मौत की सूचना मिलते के बाद से ही साथी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। बुधवार को वकीलों ने शहर के व्यस्ततम सिनेमा चौराहे को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण दत्त शुक्ल के नेतृत्व में वकील जिला अधिकारी वह पुलिस अधीक्षक से मिले। उन्होंने जल्द घटना के खुलासे की मांग की है। जिलाधिकारी ने घटना के जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है। 

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन मामले के खुलासे को लेकर काफी सक्रिय हैं। उन्होंने पुलिस की तीन टीमें रात में ही लगा दी। पुलिस ने एक सपा नेता सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है । पुलिस अधीक्षक ने भी जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें -रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में ली शपथ, सीएम विष्णु देव भी रहे मौजूद