अयोध्या: पेड़ पर लटका मिला छात्रा का कंकाल, आरोपी गिरफ्तार

अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत के पास नीम के पेड़ पर फंदे से लटका एक युवती का कंकालनुमा शव पाया गया। मामले की खबर पर क्षेत्र में हलचल मच गई। मृतका की शिनाख्त क्षेत्र की एक बीए छात्रा के रूप में हुई है जो लगभग एक माह से लापता थी। …
अयोध्या, अमृत विचार। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में गन्ने के खेत के पास नीम के पेड़ पर फंदे से लटका एक युवती का कंकालनुमा शव पाया गया। मामले की खबर पर क्षेत्र में हलचल मच गई। मृतका की शिनाख्त क्षेत्र की एक बीए छात्रा के रूप में हुई है जो लगभग एक माह से लापता थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। छात्रा के अपहरण के आरोप में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर शाहगंज मार्ग पर स्थित बसंतापुर परूवा गांव का एक किसान रामदयाल यादव अपने गन्ने के खेत की देखरेख के लिए गया तो उसे बदबू का एहसास हुआ। उसने छानबीन शुरू की तो पता चला कि उसके गन्ने के खेत में स्थित नीम के पेड़ से दुपट्टे के फंदे के सहारे किसी युवती का सड़ा गला शव लटका हुआ है। पेड़ के पास ही युवती का चप्पल और एक डिब्बा पड़ा हुआ था। मामले की खबर फैली तो क्षेत्र में हलचल मच गई। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका की शिनाख्त परूवा गांव निवासी ज्योति पुत्री रामप्रकाश कनौजिया के रूप में हुई है।
मृतका के पिता रामप्रकाश कनौजिया का कहना है कि गत माह 27 सितंबर की सुबह उनकी पुत्री जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है, शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर लौट कर वापस नहीं आई। खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। खोजबीन के दौरान गांव के लोगों ने ही बताया कि पड़ोस के गांव सराय धनौली का रहने वाला शेर खान उर्फ शेरू पुत्री से बात कर रहा था।
अनहोनी की आशंका होने पर एसएसपी, सीओ समेत अन्य को रजिस्टर्ड ड़ाक और ऑनलाइन शिकायत भेजी थी और शेरू के कब्जे से पुत्री को बरामद कराने की मांग रखी थी। इसके बाद परिवार को मोबाइल पर फोन कर धमकाया जाने लगा। पीड़ित का कहना है कि शिकायत पर घटना के एक सप्ताह बाद कोतवाली पुलिस ने 5 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज की। आरोपी युवक शेरू को कई बार कोतवाली ले गई लेकिन बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। शव मिलने के बाद पुलिस ने शेरू के खिलाफ अपहरण, धमकी और हत्या तथा एससी एसटी एक्ट के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया है।