New Smartphones: बोल्ड फीचर्स के साथ कंपनी लॉन्ज करेगी धमाकेदार फोन, देखें लिस्ट 

New Smartphones: बोल्ड फीचर्स के साथ कंपनी लॉन्ज करेगी धमाकेदार फोन, देखें लिस्ट 

लखनऊ, अमृत विचारः स्मार्टफोन के शौकीनों के लिए अगले कुछ हफ्ते बेहद ही दिलचस्प होने वाले हैं। इसमें कई हाई टेक और बड़े स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें नथिंग, वीवो और मोटोरोला जैसे बड़े ब्रांड के फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से स्मार्टफोन शानदार फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च हो रहे हैं।

नथिंग 2ए प्लस स्मार्टफोन

नथिंग अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्ज कर रहा है। यह फोन (2ए) प्लस है, जो 31 जुलाई को लॉन्च होगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो दिया हुआ है। इसके अलावा मोबाइल फोन में अपग्रेडेशन के साथ डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। फोन (2a) प्लस में ग्लिफ़ लाइटिंग के साथ सेमी ट्रांसपेरेंट डिजाइन भी दी गई है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम होगी। वहीं फोन (2a) प्लस की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 25,000 होने की संभावना है।

मोटोरोला एज 50

एक अगस्त को मोटोरोला एज 50 लॉन्ज होने वाला है। कंपनी के मुताबिक यह फोन दुनिया का सबसे स्लिम MIL-810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफाइड फोन होने वाला है। यह फोन मेटल फ्रेम के साथ वीगन लेदर बैक पैनल के साथ दिया जाएगा। इसके साथ ही यह फोन वाटर और डस्ट-रेसिस्टेंट फ्री है। इसे बचाने के लिए IP68 की रेटिंग भी मिली हुई हैं। एज 50 के साथ एज 50 प्रो की कीमत आसपास होने की उम्मीद है। 

आईक्यूओओ जेड9एस (iQOO Z9s)

आईक्यूओओ अगस्त में Z9s सीरीज लॉन्च करने की योजना बना रहा है। आईक्यूओओ Z9s प्रो की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आईक्यूओओ Z9s प्रो में Z9 से ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर और कैमरा होगा। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है।

वीवो वी40 प्रो

सात अगस्त को वीवो वी40 प्रो सीजीज को एक नए लुक के साथ लॉन्ज कर रहा है। वीवो हमेशा से ही अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है। वीवो वी40 प्रो आईपी68 रेटिंग मिली हुई है। अभी फोन की कीमत के बारे में कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं हुआ है। 

रियलमी 13 प्रो प्लस

31 जुलाई को रियलमी अपने दो स्मार्टफोन रियलमी 13 प्रो और रियलमी 13 प्रो प्लस लॉन्च करेगा। दोनों फोन में एआई फीचर इनबिल्ड होगा। कर्व्ड डिस्प्ले और वीगन लेदर बैक के साथ कंपनी फोन लॉन्ज करेगी। 

यह भी पढ़ेः क्या आपको ब्रेस्ट कैंसर है? पता लगाएगी स्मार्ट ब्रा, जानिए क्या हैं इसके फीचर्स

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू