सत्र की शुरुआत से पहले केशव मौर्य से ‘भिड़े’ नेता प्रतिपक्ष, कहा- डिप्टी सीएम के लिए मानसून ऑफर अभी भी है

लखनऊ, अमृत विचार। विधानमंडल सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तीखी तल्खी देखने को मिली। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोशल मीडिया के जरिये आपस में भिड़ते नजर आये।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडेय को सोशल मीडिया के जरिये बधाई दी। उन्होंने ‘एक्स’ के जरिये कहा कि उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष रचनात्मक भूमिका निभाएंगे, पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों-दलितों को धोखा दिया है। सपा के पीडीए का मतलब बहुत बड़ा धोखा है।
इस पर पलटवार करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने भी ‘एक्स’ के जरिये उप मुख्यमंत्री को हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री घबरायें नहीं, वह पीडीए की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सबको हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री अपना स्टूल संभालें, क्योंकि वह भी कोई छीनना चाहता है। उनके लिए मानसून ऑफर अभी भी है।
यह भी पढ़ें:-बलिया अवैध वसूली कांड में फरार निलंबित थानाध्यक्ष गिरफ्तार, जानिए कैसे होता था खेल...