काशीपुर: दहेज उत्पीड़न के मामले में पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा

काशीपुर, अमृत विचार। दहेज उत्पीड़न के मामले में आईटीआई पुलिस ने खड़कपुर देवीपुरा निवासी विवाहिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने दहेज में कार की मांग को पूरा न करने पर पीड़िता का उत्पीड़न कर उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक विवाहिता ने आईटीआई थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका विवाह बीती 13 फरवरी 2023 को जिला सम्भल के थाना हजरत नगर गढ़ी निवासी सोनू सिंह के साथ हुआ था। विवाह में उसके परिजनों ने सामर्थ के अनुसार सोने-चांदी के आभूषण समेत दान-दहेज भी दिया था।
विवाह के कुछ समय बाद ही पति सोनू, सास आनंदी, ससुर भगवत सिंह व देवर ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते हुए मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। साथ ही दहेज में कार की मांग करने लगे। बीती 18 सितंबर की रात को आरोपियों ने कार की मांग को लेकर पीड़िता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।
आरोप लगाया कि बीती 30 मार्च की शाम पीड़िता का पति सोनू, सास-ससुर व देवर पीड़िता के मायके आये और कार की मांग करने लगे असमर्थता जताने पर उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।