शाहजहांपुर: सड़कों की दुर्दशा...छुट्टा पशु बढ़ा रहे परेशानी, व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर: सड़कों की दुर्दशा...छुट्टा पशु बढ़ा रहे परेशानी, व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन
नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र को ज्ञापन देते महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम व अन्य व्यापारी।

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सड़कों की दुर्दशा, छुट्टा पशु, पेयजल व्यवस्था और कांवड़ यात्रा को लेकर व्यापारियों ने नगरायुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा। महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में व्यापारी नगर निगम परिसर में पहुंचे। यहां उन्होंने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया।

जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ ने कहा कि पिछले वर्ष से महानगर की सभी सड़कों और गलियों को जल निगम द्वारा सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदा जा रहा है। काम होने के बाद सही प्रकार से सड़क की लेवलिंग नहीं की जाती है, जिससे आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और मेन बाज़ारों में गाड़ियां फंस रही हैं। ग्राहक मार्केट में आ नहीं रहे हैं जिससे दुकानदारों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हानि ही रही है।

बताया गया की बरसात होने के कारण जिन सड़कों की गुणवत्ता हीन लेवलिंग की गई थी वो फिर से धंस गई। इसके साथ ही मुख्य मार्गों को दोबारा खोदा जा रहा है। जबकि प्रशासन स्तर पर तय हुआ था कि बरसात में किसी प्रकार की खोदाई का कार्य नहीं किया जाएगा, जिसका पालन बिलकुल नहीं हो रहा है।

सचिन बाथम ने कहा कि सावन माह शुरू हो गया है। इसमें हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री पैदल, गाड़ियों और ट्रालियों से महानगर के मार्गों से होकर जाते हैं। खोदाई के कारण सड़कों पर कोई भी हादसा ही सकता है। महमंद गढ़ी में सड़क खोदाई के कारण किसी भी प्रकार की जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जनता त्राहि त्राहि कर रही है।

महानगर में छुट्टा पशुओं की वजह से महिलाओं व बच्चों को आवागमन में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इन सभी समस्यों के विषय में जल निगम को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन किसी भी समस्या का कोई समाधान अभी तक नहीं किया गया। ज्ञापन देने के बाद नगर आयुक्त ने तुरंत आदेश करके काम शुरू करवा दिया।

ज्ञापन देने वालों में महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम, जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, अमित शर्मा महानगर महामंत्री, कंचन गुप्ता, महेंद्र दुबे, अखिल मिश्रा, रविंदर सिंह, लकी खां, पंकज टंडन, रितेश टंडन, गोपाल गुप्ता, रशीद खां, अमित गुप्ता, सुल्तान अहमद, रईस अंसारी, तारिक सिद्दीकी, विनोद सक्सेना, यासिर, विवेक सहगल, अनुज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, कमल गुप्ता, विवेक गुप्ता रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गुरुद्वारा गेट से 13 वर्षीय छात्र का अपहरण, मची खलबली

ताजा समाचार

संभल: रोडवेज और निजी बस में जोरदार टक्कर, 49 यात्री घायल, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ किए जब्त
Lucknow Encounter: पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, मंचा, कारतूस और बाइक बरामद
डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती आज: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- बाबा साहब की प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय के लिए समर्पित
IPL 2025: LSG-CSK के बीच इकाना स्टेडियम में मैच आज, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था
Mehul Choksi: भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, पीएनबी लोन घोटाले का है आरोपी