हल्द्वानी: धड़ल्ले से चल रहा बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर

हल्द्वानी, अमृत विचार। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के मुख्य गेट के समीप मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से चल रहा है। इसके खिलाफ न तो नगर प्रशासन ने कोई कार्रवाई की है और न ही औषधि प्रशासन ने कोई कदम उठाया है। शायद जिम्मेदार अधिकारी किसी अनहोनी के होने का इंतजार कर रहे हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के मुख्य गेट पर मेडिकल स्टोर का संचालन होता है। कॉलेज प्रशासन ने वर्ष 2019 में निविदा के जरिये बरेली की मैसर्स वान्टेल बॉयोटैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दुकान आवंटित की थी। मेडिकल स्टोर स्वामी और कॉलेज प्रशासन के बीच एक नवंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2021 का अनुबंध हुआ था।
लेकिन कोरोना काल के बाद स्टोर स्वामी ने किराया देना बंद कर दिया। 13 मई 2024 को नगर प्रशासन ने मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस नवीनीकरण न होने पर दुकान को बंद कर दिया था। लेकिन कुछ समय पूर्व स्टोर स्वामी ने बिना लाइसेंस नवीनीकरण कराए मेडिकल स्टोर खोल दिया।
कॉलेज प्रशासन ने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट और औषधि प्रशासन को पत्र लिखकर मेडिकल स्टोर बंद कराने की अनुरोध किया था, जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। हैरानी इस बात की है कि नगर में कहीं भी बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलता पाया जाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाती है। लेकिन मेडिकल कॉलेज के मेडिकल स्टोर के मामले में जिम्मेदार अधिकारी आंखें मूंदकर बैठे हैं।
मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस देकर न्यायालय का आदेश मांगा गया, लेकिन वह दिखाने में असमर्थ रहा। पुन: नोटिस भेजा जाएगा। इसके बाद भी आदेश प्रस्तुत नहीं किया तो प्रशासन और पुलिस से कार्रवाई के लिए कहा जाएगा।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी