Unnao: उपमुख्यमंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल; अधिग्रहण के दौरान 2014 में हुए करार की मांगे न पूरी होने को लेकर दिया पत्र

Unnao: उपमुख्यमंत्री से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल; अधिग्रहण के दौरान 2014 में हुए करार की मांगे न पूरी होने को लेकर दिया पत्र

उन्नाव, अमृत विचार। गंगा बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी के निर्माण को लेकर आस-पास के कई किसानों की भूमि यूपीसीडा ने अधिग्रहित की थी, अधिग्रहण के दौरान हुये करार की मांगे 10 साल बीतने के बाद भी पूरी नहीं हुई। जिस पर गुरुवार को किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ के लिये रवाना हुआ, जहां किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक पत्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री को पत्र सौंपा। जहां उपमुख्यमंत्री ने यूपीसीडा के एमडी से फोन कर किसानों की समस्या को जल्द दूर करने के निर्देश दिये हैं।

किसानों से मिले डिप्टी सीएम मेन

बता दें,  शासन की ओर से गंगा बैराज मार्ग स्थित ट्रांस गंगा सिटी प्रांगण में पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान 2024 के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम समर्पित कार्यक्रम का वन विभाग की ओर से आयोजन किया गया था। जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। जहां किसानों ने उपमुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने सभी को लखनऊ आवास में बुलाया था। 
किसानों से मिले डिप्टी सीएम 2

गुरुवार को किसानों का प्रतिनिधि मंडल लक्ष्मी शंकर अवस्थी, शिवनारायण मिश्रा, अशोक बाजपेयी, पुनीत अवस्थी, राम त्रिवेदी, अतुल अवस्थी उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर पहुंचे और पत्र देते हुये बताया कि अधिग्रहण के दौरान वर्ष 2014 में हुये किसानों और यूपीसीडा के बीच करार को लेकर जो समझौता हुआ था। 

जिसमें करार के दौरान किसानों को विकसित भूखंड, 50 हजार पुनर्वास, गांव में विकास, गांव की विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिये ट्रांस गंगा सिटी से आपूर्ति चालू कराने व किसानों ने अस्पताल को लेकर अपनी बात रखी थी। 10 साल बीतने के बाद भी किसानों की मांगे नहीं पूरी हुई। जिस पर उपमुख्यमंत्री ने यूपीसीडा के एमडी को फोन कर बात की और जल्द किसानों की समस्याओं को निवारण करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें- Exclusive: 50 मिनट में कानपुर से लखनऊ पहुंचाएगी हाई स्पीड वंदे भारत मेट्रो; बिना लोकोमोटिव इंजन के मिनटों में भरेगी तेज रफ्तार