Deputy CM In Unnao: बृजेश पाठक बोले- मैं कही भी रहूं लेकिन मेरे रग रग में बसा हुआ है उन्नाव...ये भी कहा

शुक्लागंज जाम को लेकर दूसरे पुल का भेजा गया है प्रस्ताव

Deputy CM In Unnao: बृजेश पाठक बोले- मैं कही भी रहूं लेकिन मेरे रग रग में बसा हुआ है उन्नाव...ये भी कहा

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव और गंगाघाट क्षेत्र के सभी लोगों को मैं भलिभांति जानता हूं। इतना ही नहीं यहां के लोगों को मैं घर की तरह मानता हूं। आज मैं जो भी हूं वह उन्नाव के लोगों के दम पर हूं, इसीलिए उन्नाव मेरी रग रग में बसा हुआ है।

यह बात शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कही। उन्होंने कहा कि दुनिया के पैमाने पर विभिन्न वैश्विक प्लेटफार्म पर पीएम मोदी ने इस चिंता को जाहिर किया है, हम ग्राीन एनर्जी की ओर आगे बढ़ रहे हैं लेकिन धरती माता का श्रंगार करने के लिये आने वाली पीढ़ी को बढ़िया और स्वच्छ वातावरण देने के लिये हम सभी को पौधरोपण अभियान को बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ाना होगा। 

उन्होंने कहा कि चाहे आजादी की लड़ाई हो या उसके पहले हो, उन्नाव ने जो प्रण लिया है, उसको पूरा करने का काम किया है। उन्नाव से हमारा घर का रिश्ता है। इसलिये सबसे अपील करते हैं, कि पौध रोपण अवश्य करें। उत्तर प्रदेश में भारत में सर्वाधिक पौधे लगाने का यदि किसी को गौरव हासिल है तो उत्तर प्रदेश के लोगों को हासिल है।

वृक्ष बचेंगे तभी होगा हमारी धरा का श्रंगार 

हम सभी अपनी मां के नाम से पेड़ लगाये, जिनकी मां जीवित हैं उनके लिये चार पेड़ लगाये, यदि हमारी मां स्वर्ग में हैं तो उनकी याद में फोटो के साथ पेड़ लगाये और उसे संरक्षित करने का काम करें और उस वृक्ष को पालने का काम करें, वन विभाग से कहा कि वृक्ष लगाना आवश्यक हैं, लेकिन सर्वाधिक आवश्यकता है कि पौधों को बचाना भी है, वृक्ष बचेंगे तो हमारी धरा का भी श्रंगार होगा। उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं, उन्नाव के लिये लगातार काम करता रहूंगा, उन्नाव मेरे रग रग में हैं। मैं यहां खड़ा हुआ हूं तो आपकी कृपा से हूं।

दूसरे पुल का भेजा गया है प्रस्ताव

शुक्लागंज के जाम को लेकर नये पुल के लिये प्रस्ताव भेजा गया है, जल्द वह भी पास होगा, जिलाधिकारी से कहा है कि शुक्लागंज में पुल पर लगातार जाम रहता है, थाने के पास बड़ा चौराहा बनाने का प्रस्ताव रखा है, कोतवाली को कहीं और शिफ्ट किया जायेगा। जिससे आवागमन में सुविधा हो सके। कानपुर और लखनऊ के बीच उन्नाव है। हम लोग हमेशा उन्नाव को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, क्योंकि कानपुर और लखनऊ का तेजी से विकास हो रहा है। उसी तरह उन्नाव का भी विकास हो।

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंचे Unnao...पौधरोपण कर एक पेड़ मां के नाम समर्पित कार्यक्रम का किया शुभारंभ