रायबरेली: मामूली विवाद में लकड़ी की फंटी वार कर युवक की हत्या, आरोपित फरार

रायबरेली: मामूली विवाद में लकड़ी की फंटी वार कर युवक की हत्या, आरोपित फरार

अटौरा/रायबरेली, अमृत विचार। जिले के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र की अटौरा चौकी क्षेत्र के सोईठा गाँव में शुक्रवार की देर रात किसी बात को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। इसी दौरान एक व्यक्ति ने दूसरे के सिर पर लकड़ी की फंटी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे सोईठा गाँव निवासी कमलू पासवान (35) पुत्र कंधई पासवान का गाँव के ही दीपक पुत्र दुर्गा प्रसाद से किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों में मारपीट होने लगी। आस-पास के लोग जब दोनों को समझा बुझाकर मामला शान्त कराने लगे। तभी मौका पाकर दीपक ने लकड़ी की एक मजबूत फंटी से कमलू के सिर पर तेज वार कर दिया, जिससे कमलू का सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 

घटना को अन्जाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया। घटना से पूरे गाँव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने लोगों से घटना की सम्पूर्ण जानकारी ली। थानाध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर फरार आरोपी दीपक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें-दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम किन्नर ने दिया इस्तीफा, बोलीं- संगठन सरकार से बड़ा है