Farrukhabad: सातनपुर सब्जी मंडी हुई जल मग्न; आढ़तियों में आक्रोश, जिला प्रशासन को दी चेतावनी, बोले- समस्याओं का करें समाधान वरना...
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी सातनपुर सब्जी मंडी का बुरा हाल है। फर्रुखाबाद की सातनपुर मंडी का कायाकल्प करने के लिए पिछले साल ही करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे लेकिन सब्जी मंडी में जलभराव की समस्या जस की तस बनी हुई है। आढ़तियों की दुकानों में पानी भरने से उनमें आक्रोश व्याप्त है।
व्यापारियों ने शुक्रवार को जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जलभराव की समस्या का समाधान न हुआ तो आढ़ती मुख्य द्वार पर ताला बंदी कर धरने पर बैठ जायेंगे। सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश राजपूत का कहना है कि जलभराव से बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
इस जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए पूर्व में रहे मंडी सचिवों से गुहार लगाई थी ,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। खराब सफाई व्यवस्था, रोशनी व्यवस्था न होना और दूषित जलभराव के कारण काले विषैले पानी में दुर्गंध आने से बैठना भी मुश्किल हो रहा है, जिससे अक्सर लोग बीमार हो जाते हैं।
आज आक्रोशित आढ़तियों व किसानों ने कहा है कि यदि समस्या का शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो वे लोग मजबूरन मंडी गेट का तालाबंदी कर धरने पर बैठेंगे। चेतावनी देने वालों में मुख्य रूप से सातनपुर सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश राजपूत, महामंत्री दीपू कटियार कोषाध्यक्ष मंजेश कटियार, उपाध्यक्ष ग्रीश बाबू शाक्य, जनरैल सिंह, मेघनाथ सिंह, गिरन्द सिंह शाक्य, राजीव बाबू, अरविन्द राजपूत, गुड्डू यादव, देवेश बाबू, अरविन्द कुमार शाक्य, अमरदीप सिंह शाक्य, विश्राम सिंह राजपूत, महेश चन्द्र कटियार, राजू सिंह राजपूत, जगमोहन शाक्य, दुरविजय यादव, शिवम मिश्रा, आनन्द सिंह राजपूत, प्रभाष कटियार, कुलदीप सिंह, आदि शामिल रहे।