बिहार: पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव पर ईडी का शिकंजा, कई ठिकानों पर मारा छापा

बिहार: पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव पर ईडी का शिकंजा, कई ठिकानों पर मारा छापा

पटना/नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को बिहार, दिल्ली और पुणे में कई परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यह छापेमारी 1997 बैच के आईएएस अधिकारी हंस, यादव और कुछ अन्य के खिलाफ की जा रही है। हंस वर्तमान में बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ये छापेमारी कर रही है और उसकी यह जांच कथित भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ी है।  

यह भी पढ़ें:-पंतनगर हो या रहीम नगर, हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी, सीएम योगी से मिलकर खिले प्रभावित परिवारों के चेहरे