गर्रा नदी में आई बाढ़ में किसान लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम
By Jagat Mishra
On
.jpg)
हरदोई, अमृत विचार। गर्रा नदी में बाढ़ का दायरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को एक किसान अपने खेत पर लगे पम्पिंग सेट को देखने निकला,उसी बीच वह पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है।
बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के लगवाही निवासी 45 वर्षीय कमलेश पुत्र राम औतार पेशे से किसान है। इस इलाके में बाढ़ का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है, उसी से घबराया कमलेश सोमवार की दोपहर अपने खेत पर लगे पम्पिंग सेट को देखने जा रहा था,उसी बीच बाढ़ का पानी उसे बहा ले गया। इसका पता होते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरु कर दिया है। खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं लग सका था।
ये भी पढ़ें -आत्मघाती कदम : नगर निगम के सफाईकर्मी और आईटीआई छात्र ने की खुदकुशी