SGPGI: दिखना चाहते हैं आकर्षक और सुंदर, तो यह तकनीक करेगी मदद, 100 से अधिक लोगों ने उठाया है इसका फायदा

 SGPGI: दिखना चाहते हैं आकर्षक और सुंदर, तो यह तकनीक करेगी मदद, 100 से अधिक लोगों ने उठाया है इसका फायदा

लखनऊ, अमृत विचार। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, साथ-साथ शरीर में कई तरह के बदलाव भी होने लगते हैं। तनाव की वजह से यह बदलाव और तेजी से होने लगते हैं। जिससे चेहरे और खास कर आंखों के नीचे गड्डे हो जाते हैं। ऐसे में महिला हो या पुरुष, उसकी उम्र भी अधिक पता चलने लगती है, लेकिन एक ऐसी तकनीक है, जिससे चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखा जा सकता है।

इस तकनीक से मौजूदा उम्र में 5 से 10 साल का अंतर भी दिखाई पड़ता है। यानी लोगों की उम्र कम पता चलती है। इस तकनीक से करीब 100 लोगों का इलाज किया गया है। सभी को फायदा मिला है। यहां इलाज के लिए विदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। यह जानकारी एसजीपीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक सर्जरी एंड बर्न विभाग के एचओडी प्रो. राजीव अग्रवाल ने दी है।

प्रो.राजीव अग्रवाल
एसजीपीजीआई के डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक सर्जरी एंड बर्न विभाग के एचओडी प्रो. राजीव अग्रवाल

 

प्रो.राजीव अग्रवाल ने बताया कि फैट ग्राफ्टिंग के जरिये आंखों के नीचे और चेहरे पर होने वाले गड्डों को तो भरा ही जाता है। इस तकनीक से चेहरे की ढीली त्वचा और झुर्रियों को भी काफी हद तक समाप्त किया जा सकता है। जिससे उम्र बढ़ने की पहचान बताने वाले यह सभी लक्षण चेहरे पर दिखाई नहीं देंगे और व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

इस तरह होता है तकनीक का इस्तेमाल

प्रो.राजीव अग्रवाल ने बताया कि पेट में मौजूद वसा के जरिये लोगों के चेहरे की सुंदरता बढ़ाने का कार्य किया जाता है। यानी की आंखों के नीचे और चेहरे पर होने वाले गड्डों, ढीली त्वचा और झुर्रियों को दूर किया जाता है। पेट में मौजूद वसा से इलाज के तरीके को ही फैट ग्राफ्टिंग तकनीक कहा जाता है। इस तकनीक में पेट के फैट को निकालकर, उसे फिल्टर किया जाता है, बाद में चेहरे पर होने वाले गड्डों, ढीली त्वचा और झुर्रियों वाले स्थान पर इंजेक्ट किया जाता है। यह तकनीक कारगर है। बीते तीन सालों में करीब 100 लोगों ने इसका फायदा उठाया है।

ये भी पढ़ें- UP: डॉक्टर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़े गए हैं, जुर्माना दो...London के डॉक्टर से दोस्ती के बाद ठगी, जानें- पूरा मामला

ताजा समाचार

आंबेडकर विवाद: राहुल गांधी के परभणी दौरे बोलीं मायावती- कांग्रेस और भाजपा की नीयत में खोट
कानपुर में शीतला बाजार नाले से गंगा में जा रहा सीवेज: UPPCB के अधिकारियों ने किया निरीक्षण, जलनिगम को नोटिस
UPPSC PCS Exam: कानपुर में अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में चिल्लाने लगा, फाड़ी OMR सीट, पिता बोले- IAS और PRE क्वालीफाई कर चुका, लेकिन...
बहराइच: टीचर की शर्मनाक करतूत, छात्रा की मां से किया दुष्कर्म का प्रयास, महिला ने खाया विषाक्त
कानपुर दक्षिण जाने वाले लोगों को अब इन जगहों पर लगने वाले जाम से मिलेगी निजात: एलिवेटेड रोड बनने से आवागमन होगा आसान
गुजरात में फिर कांपी धरती: कच्छ में 3.7 तीव्रता का भूकंप, कोई हताहत नहीं