कासगंज: इमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजिए, ढोल-नगाड़ों की मातमी धुनों पर निकला अलम का जुलूस

कासगंज/अमांपुर, अमृत विचार। कस्बा में रविवार की शाम को मुहर्रम पर हजरत इमाम हुसैन की याद में ढोल-नगाड़ों की धुन पर अलम का जुलूस निकालकर रंजो गम का इजहार किया। साथ ही मातम और नोहाख्वानी की गई। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा।
अलम मुबारक का जुलूस कस्बा के कॉलेज रोड से प्रारंभ होकर घंटाघर बारहद्वारी, ददवारा, लोहिया नगर, सुभाष नगर, सराफा बाजार होते हुए जामा मस्जिद पर जाकर संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सहावर शाहिदा नसरीन, थानाध्यक्ष चंचल सिरोही, कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल सिंह, एसआई जगदीश चंद्र, एसआई रनबीर सिंह, एसआई चंद्रपाल सिंह ने मोर्चा संभाला।
इस दौरान चेयरमैन चांद अली खान, जाहिद हुसैन, नसीर खान, चमन खान, शकील खान, अरबाज खान, पप्पूखान, रियाज खान, रंगरेज, जाकिर मुनीरी, जमील खान, मास्टर पाकीजा, मास्टर कमरूदीन, अजहरुद्दीन, सलमान, राजा, फैजान मौजूद रहे। इसके अलावा कस्बा बिलराम में मुहल्ला पीरजादा से मुहर्रम काजुलूस निकाला गया। जुलूस मौका मार्केट, गांधी मूर्ति, गली मनिहारन, कासगंज-अतरौली मार्गहोते हुए मस्जिद पीरजादा पर संपन्न हुआ। अशफाक, आशिफ, चांद मियां, अनवर, फैजान, आमिरमौजूद सहित बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद रहे।